नए साल में मोबाइल कॉल होगी सस्ती!
- धीरज कनोजिया
नई दिल्ली। केंद्र सरकार सभी मोबाइल फोन ग्राहकों को नए साल का तोहफा देने की तैयारी में है। दूरसंचार मंत्रालय ने मोबाइल कॉल की कीमत को और सस्ता करने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो मंत्रालय नए साल के शुरू में टर्मिनेशन शुल्क खत्म करने की घोषणा कर सकता है। इससे स्थानीय कॉल दर में 15 से 20 पैसे प्रति मिनट तो एसटीडी कॉल दर में 30 पैसे प्रति मिनट की कमी आ सकती है। जानकारी के अनुसार मोबाइल कॉल की दर को कम करने के संबंध में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) को प्रस्ताव भेजा जाने वाला है। दूरसंचार विभाग के एक अधिकारी के अनुसार जनवरी में टर्मिनेशन दरें खत्म करने की घोषणा हो सकती हैं। स्पेक्ट्रम विवाद में फँसने के बाद से ही दूरसंचार मंत्री ए. राजा ने अपनी पूरी ऊर्जा मोबाइल कॉल की दरें घटाने में लगा दी हैं। उन्होंने अगले तीन सालों में स्थानीय कॉल की दर 10 पैसे और एसटीडी 25 पैसे तक घटाने का ऐलान किया है। क्या है टर्मिनेशन दर:टर्मिनेशन दर वह होती है जो सेवाप्रदाता कंपनियाँ कॉलों का आदान-प्रदान करने के लिए एक-दूसरे को देती हैं। हालाँकि कंपनियाँ सरकार के इस कदम का दबे स्वर में विरोध कर रही हैं। कंपनियों का कहना है कि ऐसा होने पर उनके मुनाफे में दो से तीन फीसद की और कमी आने की संभावना है। कंपनियों का कहना है कि जब बाजार में कड़ी प्रतिस्पर्धा के चलते वे खुद कॉल की दर कम करने पर आमादा हैं तो ऐसे में सरकार का इस मामले में फरमान देना उनके साथ ज्यादती करना होगा।