Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नोकिया का नया फोन एन-86

हमें फॉलो करें नोकिया का नया फोन एन-86
चंडीगढ़। मोबाइल फोन कंपनी नोकिया ने मोबाइल फोन के अलावा फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए 8 मेगापिक्सल युक्त नया एन-86 हैंडसेट मंगलवार को बाजार में उतारा।

कंपनी के डिवाइस ओपीएम एंड सर्विसेस मार्केटिंग प्रमुख जसमीत गाँधी ने यहाँ इस मौके पर पत्रकारों को बताया कि नए हैंडसेट में कार्ल्स जीसिस लैंसयुक्त कैमरा लगा है, जो साफ तस्वीर के लिए हाई एंड डिजीटल कैमरे का काम करेगा।

उन्होंने कहा कि नया हैंडसेट प्रोफेशनल्स के लिए एक संपूर्ण सोल्यूशन है। उन्होंने कहा कि मैसेजिंग, ई-मेल, गैम्स पोर्टल, एफएम, म्यूजिक और जीपीएस कम्पासयुक्त इस कैमरे में 8 जीबी मेमोरी है, जो 24 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। कैमरे से फोटो की आसान शेयरिंग भी की जा सकती है तथा इसकी कीमत लगभग 27000 रु. है।

श्री गाँधी ने दावा किया कि कंपनी ग्राहकों को बिक्री उपरांत किसी भी प्रतिस्पर्धी कंपनी के मुकाबले बेहतर सेवाएँ मुहैया करा रही है। इसके देशभर में इस समय 700 से ज्यादा नोकिया केयर सर्विस सेंटर हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi