नोकिया एन97 की रीलॉन्चिंग
कीमत होगी लगभग 34000 हजार रु.
पर्सनल कंप्यूटर के तौर पर प्रचारित किए गए नोकिया के एन97 को भारत में नई कीमतों के साथ लॉन्च किए जाने की घोषणा कर दी गई हैं। इसे पूरे विश्व में अगले दो हफ्तों के अंदर लॉन्च कर दिया जाएगा। इसकी कीमत होगी लगभग 34000 हजार रु.।
एन97 कंपनी का पहला मोबाइल होगा जिसमें नोकिया द्वारा हाल ही में लॉन्च किया ओवि स्टोर पहले से लोड होगा। ओवि स्टोर ऐसा स्टोर है जहाँ स्मार्टफोन यूजर की जरूरत की हर चीज उपलब्ध है फ्री और पेड एप्लिकेशंस, पोडकास्ट, रिंगटोन्स, वॉलपेपर आदि शामिल हैं।
एन97 को नोकिया ने पहले 2008 में 3.5 इंच की स्क्रीन के साथ ग्लोबली लॉन्च किया था। यह हैंडसेट 48 गीगाबाइट मेमोरी का सपोर्ट करता है। इसमें 5 मेगापिक्सेल कैमरे के साथ इसमें नोकिया के एन गेग गेमिंग सिस्टम व हेंडराइटिंग रिकग्निशन का भी सपोर्ट है। हैंडसेट के साथ यूजर को 3.5 एमएम का हेडफोन भी मिलेगा। डब्ल्यूलेन या एचएसडीपीए (3.5) का उपयोग कर आप अपने एन97 को मोबाइल ब्रॉडबैंड से कनेक्ट कर सकते हैं।