Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पराडा के2 : एलजी का नया स्मार्टफोन

हमें फॉलो करें पराडा के2 : एलजी का नया स्मार्टफोन
PR
PR
वर्ष 2011 में जहां एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित स्मार्टफोन की पूछ-परख बड़ी है, उसी तरह यह साल भी एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित स्मार्टफोन का ही रहने वाला है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एलजी ने अपने पराडा सीरिज के नए एंड्रॉयड फोन की घोषणा दिसंबर 2011 में ही कर दी थी।

पिछले वर्ष के चर्चित एलजी एक्सपीरिया के बाद अब एलजी के मुरीदों को 2012 में एलजी पराडा के2 स्मार्टफोन का इंतजार है। आइए जानते हैं कि पराडा सीरीज के इस फोन में क्या खास है।

- एंड्रॉयड 2.3 जिंजरबर्ड ऑपरे‍टिंग सिस्टम।
- 1 गीगा हटर्स ड्यूल कोर कोर्टेक्स ए9 प्रोसेसर।
- 4.3 इंची आईपीएस एलसीडी कैपेसिटिव टचस्क्रीन डिसप्ले।
- 8 मेगापिक्सल कैमरा
- 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
- ली-ऑन 1540 एमएएच बैटरी
- डॉक्यूमेंट व्यूअर, डिजीटल कंपास, आडियो-वीडियो रिकार्डर।
- वी 3.0 ब्लूटूथ, वाई-फाई व जीवीएस।
- माइक्रो यूएसबी 2.0।
- 16 जीबी इंटरनल मेमोरी स्टोरेज।
- 32 जीबी एक्सपैंडेबल मेमोरी।
- माइक्रो एसडी कार्ड।
- 3जी कने‍क्टिविटी

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi