पानी में चलने वाला फोन गैलेक्सी एस 4 एक्टिव
सैमसंग ने गैलेक्सी एस 4 लांच करने के बाद अपना नया फ्लैगशिप फोन लांच किया है। यह सैमसंग गैलेक्सी एस 4 का एक मजबूत वर्जन कहा सकता है। कंपनी का दावा है कि 30 मिनट तक पानी में डुबोकर रखने पर भी गैलेक्सी एस 4 एक्टिव पर कुछ असर नहीं होगा।
आगे पढ़ें, भरपूर गेम का मजा लें...
एस 4 के ईयरफोन जैक भी वॉटर रेजिस्टेंट है। इस फोन में 1.9 गीगाहर्ट्ज क्वॉड कोर प्रोसेसर लगा हुआ है। इसमें लगी 2600 एमएएच बैटरी से कोई भी एप्लीकेशन आसानी से चल सकता है। 5.0 इंच फुल एचडी टीएफटी एलसीडी स्क्रीन 443 पीपीआई पर आप नए गेम खेल सकते हैं।
आगे पढ़ें, एस 4 एक्टिव में नया फीच एस ट्रेवल...