प्रोजेक्टर फोन - टेकबेरी एसटी 200
- चंद्रकांत शिंदे
मोबाइल फोन धारकों की दिन ब दिन बढ़ती संख्या देखते हुए ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए मोबाइल कंपनियाँ नए-नए फोन बाजार में उपलब्ध करवा रही हैं। युवा इस समय प्रोजेक्टर फोन को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं क्योंकि मोबाइल में उपलब्ध हर चीज वे दीवार पर आसानी से देख सकते हैं। देश में सबसे पहला प्रोजेक्टर फोन चेन्नई में टेकबेरी कंपनी ने उतारा था। इसके बाद इंटेक्स और स्पाइस ने भी प्रोजेक्टर फोन उपलब्ध करवाए हैं। सैमसंग भी जल्द ही अपना प्रोजेक्टर फोन सैमसंग बीम भारत में उतारने की योजना बना चुका है। प्रोजेक्टर फोन पर एक नजर :टेकबेरी एसटी 200 टेकबेरी ने पिछले वर्ष देश का पहला प्रोजेक्टर फोन एसटी२०० बाजार में उतारा है। दो सिम, दो मैमोरी कार्ड और दो कैमरे के साथ ही मेन्यू के लिए 3डी तकनीकी का इस्तेमाल किया है। फोन में एनालॉग टीवी और एफएम भी मौजूद है जिससे आप टीवी के कार्यक्रम देख सकते हैं और उन्हें रिकॉर्ड भी कर सकते हैं। बिल्ट इन प्रोजेक्टर की वजह से आप दीवार या किसी भी सरफेस पर हाई रिजॉल्यूशन चित्र या वीडियो देख सकते हैं। 64 एमबी इनबिल्ट मैमोरी वाले इस फोन की मैमोरी 16 जीबी तक बढ़ाई जा सकती हैं। इनबिल्ट फ्लैश के साथ मुख्य कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है। 3.2
इंच का क्यूवीजीए फुल टच स्क्रीन वाले इस फोन में डॉक्यूमेंट व्यूवर के साथ ही ई-बुक रीडर, जावा गेम्स, गूगल मैप, निंबुज, फेसबुक और ई-बडी प्रोग्राम भी उपलब्ध कराए हैं।फोन में दो कैमरे हैं लेकिन यह 3जी फोन नहीं है। इस फोन की कीमत 16 हजार रुपए है। हालांकि दक्षिण भारत के अलावा यह फोन फिलहाल अन्य राज्यों में उपलब्ध नहीं है। इन सभी सुविधाओं वाला विदेशी कंपनी का फोन 30 हजार रुपए के आस-पास प्राप्त होता है, वहीं भारतीय ग्राहकों को देखते हुए टेकबेरी ने इसे उचित दाम में उपलब्ध करवाया है।