Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बच्चों के लिए खास मोबाइल

सैमसंग की नई पेशकश

हमें फॉलो करें बच्चों के लिए खास मोबाइल
NDND
सैमसंग ने हाल ही में बच्चों के लिए एक खास मोबाइल टॉबी एस3030 लांच किया है। यह सैमसंग का एक स्लाइडर फोन है जो बहुत से रंगों जैसे- स्वीट पिंक, ब्राइट ऑरेंज, लॉयल ब्लू, ओएसिस ब्लू, एप्पल ग्रीन और स्नो सिल्वर में उपलब्ध है।

इस फोन को बायो प्लास्टिक से बनाया गया है जिसमें कोई हानिकारक तत्व नहीं हैं। इस फोन में 1.3 मेगापिक्सल का कैमरे के साथ ऑडियो प्लेयर, ब्लूटूथ की सुविधा भी दी गई है।

टॉबी में दी गई डिस्प्ले स्क्रीन 1.9 इंच की है और बहुत सी रंग-बिरंगी डिस्प्ले थीम भी इस फोन में उपलब्ध हैं। इसमें पीछे की ओर एक ट्रांस्पेरेंट कवर है जिसमें किसी भी फोटो को आसानी से लगाया जा सकता है।

क्योंकि इस फोन को खास बच्चों के लिए तैयार किया गया है, इसलिए इसका वजन भी मात्र 85 ग्राम रखा गया है। फोन में एक मोबाइल ट्रेकर सॉफ्टवेयर भी दिया गया है, तो अब बच्चों से फोन गुम जाने की समस्या का समाधान भी है।

इस फोन में सुरक्षा के लिए और भी कई फीचर हैं जैसे एसओएस कॉल, एसओएस मैसेज और फेक कॉल नाम का भी एक फीचर इसमें दिया गया है। इन सभी फीचर्स की सहायता से परेशानी की स्थि‍ति में बच्चे अपने परिजनों की तुरंत सहायता ले सकते हैं।

इस फोन की एशिया में जल्द ही लांच होने की उम्मीद है। इसकी कीमत के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi