ब्लैकबेरी कर्व 9220 : सस्ता पर अच्छा सौदा
- स्वप्ना कुमार
क्या आप ब्लैकबेरी का ऐसा फोन चाहते है जिसमें बीबीएम और इमेल की अच्छी सुविधा के साथ ही वह लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता हो और जिसकी कीमत 10,000/- रुपए के आसपास हो? अगर हां तब ब्लैकबेरी का यह फोन सिर्फ और सिर्फ आप ही के लिए बना है।
कर्व 8520 की सफलता के बाद रिसर्च इन मोशन (आरआईएम) ने कर्व 9220 को बाजार में उतारा है। बेहतर डिजाइन, लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम, कम कीमत और ब्लैकबेरी की सुविधाओं की वजह से यह बहुत जल्द ही यूजर्स को भा गया है। इसका डिजाइन कर्व 8520 की ही तरह है लेकिन यह उससे थोड़ा सा पतला और हल्का है। यह ब्लैकबेरी के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम 7.1 पर वर्क करता है। ब्लैकबेरी की सबसे अच्छी बैटरी के साथ ही यह ब्लैकबेरी का पहला ऐसा फोन है जिसमें एफएम की सुविधा दी गई है। इसकी यह खासियत इसे और भी सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। (
इस फोन में और क्या है खास जानने के लिए पढ़ें अगला पेज...)
ब्लैकबेरी के सभी फोन्स की तरह इसमें भी क्वार्टी कीपैड की सुविधा दी गई है जो आपकी टाइपिंग को आसान बनाता है। इन खास फीचर्स के अलावा इसमें कई अन्य ऐसे फीचर्स हैं जो इसे ब्लैकबेरी का एक बेहतरीन स्मार्टफोन बनाते हैं।
इसमें मौजूद अन्य फीचर्स हैं :
- साइज : 109x60x12.7 मिमी
- भार : 102 ग्राम
- ब्लैकबेरी ऑपरेटिंग सिस्टम 7.1
- 2.4 इंची टीएफटी डिस्प्ले
- 2 मेगापिक्सल का कैमरा
- टच सेंसेटिव ऑप्टिकल ट्रेकपैड
- 512 एमबी रेम और रोम
- 32 जीबी की एक्सपैंडेबल मेमोरी क्षमता
- जीपीआर एस, ब्लूटूथ, यूएसबी, वाईफाई कनेक्टिविटी
- 432 घंटे के स्टेंड-बाइ, 7 घंटे के टॉक-टाइम और 28 घंटे के म्यूजिक प्ले वाली 1450 एमएएच बैटरी
(कीमत जानने के लिए देखें अगला पन्ना...)
ओवरऑल देखा जाए तो कर्व 9220 कर्व 8520 का ही अपग्रेटेड वर्जन है जिसमें लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम, एफएम और वाईफाई की अतिरिक्त सुविधा दी गई है जोकि सराहनीय है। ब्लैकबेरी का यह फोन चार रंगों ब्लैक, फ्यूशा पिंक, प्योर व्हाइट और टील ब्लू में 10,990/-* रूपए की कीमत पर भारतीय बाजार में उपलब्ध है।