ब्लैकबेरी फोन : युवाओं का स्टाइल स्टेटमेंट
- स्वप्ना कुमार
ब्लैकबेरी जो कुछ समय पहले तक सिर्फ बिजनेस क्लास फोन माना जाता था और केवल प्रोफेशनल लोगों में ही लोकप्रिय था अब युवाओं के बीच भी काफी लोकप्रिय हो गया है। कंप्यूटर में मौजूद सारी सुविधाएं जिनके लिए आज के युवा क्रेजी हैं। ब्लैकबेरी ने उन्हें अपने फोन में शामिल कर युवाओं के लिए मोबाइल फोन की परिभाषा ही बदल दी है।आज ब्लैकबेरी की दीवानगी युवाओं के सिर चढ़ कर बोल रही है। ब्लैकबेरी ने युवाओं को वे सारी सुविधाएं जो दी हैं जिससे वे खुद को हाईटेक दिखा सकें। सोशल नेटवर्किंग, इंटरनेट, गेमिंग, म्यूजिक के अलावा और भी बहुत से एप्स से लैस इस डिवाइस ने युवाओं को अपना दीवाना बना दिया है। इतना ही नहीं ब्लैकबेरी तो अब उनके स्टाइल स्टेटस का हिस्सा बन गया है।
इसकी फास्ट और सिक्योर इंटरनेट एक्सेस की सुविधा के साथ ही इसके क्वार्टी की-पेड ने टाइपिंग को सरल और सहज बना दिया है। इसकी लोकप्रियता का एक अहम कारण ब्लैकबेरी मैसेंजर (बीबीएम) है। बीबीएम युवाओं में सबसे लोकप्रिय और ज्यादा उपयोग किया जाने वाला फीचर है। बीबीएम राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तुरंत मैसेज की सेवा प्रदान करता है।हालांकि ब्लैकबेरी में मौजूद कैमरे के फंग्शन यूजर फ्रेंडली नहीं हैं, लेकिन इस बात की भरपाई के लिए आरआईएम (रिम) ने ब्लैकबेरी पर्ल को इंट्रोड्यूस किया जो बाकी फोन के मुकाबले ज्यादा यूजर फ्रेंडली साबित हुआ। रिम ने खास युवाओं को ध्यान में रखकर ब्लैकबेरी कर्व को डिजाइन किया है, जो इंद्रधनुषी रंगों में बाजारों में उपलब्ध है। इसका मुख्य उद्देश्य कॉलेज स्टूडेंट्स को आकर्षित करना है। जो 24x7 कनेक्टिविटी चाहते हैं। इनके अलावा ब्लैकबेरी बोल्ड, ब्लैकबेरी टॉर्च भी इसके काफी लोकप्रिय मॉडल हैं। ब्लैकबेरी के मॉडल बाजार में लगभग 9000 से 32000 की कीमत पर उपलब्ध हैं।