Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ब्लैकबैरी के रंग, रिलायंस के संग

कीमत- *(22,990 से 33,990) रुपए

हमें फॉलो करें ब्लैकबैरी के रंग, रिलायंस के संग
, बुधवार, 12 सितम्बर 2007 (14:36 IST)
webdunia
PRPR
रिलायंस कम्युनिकेशन्स और रिलायंस इन मोशन के सहयोग से मोबाइल के शौकीनों के लिए भारत में पहली बार ब्लैकबैरी का सीडीएमए मॉडल आ रहा है।

देश के 10,000 कस्बों और 3 लाख गाँवों को ब्लैकबैरी के नेटवर्क के साथ जोड़ने की इस योजना के तहत सबसे पहले ब्लैकबैरी 8830 को रिलायंस भारत में ला रहा है। यह सीडीएमए के साथ-साथ उपभोक्ताओं को जीएसएम मॉडलों में भी उपलब्ध होगा।

ब्लैकबैरी के इस दिलकश मॉडल में उपभोक्ताओं को आसान क्वेर्टी की-पैड के साथ-साथ हाई स्पीड मेल की सुविधा और मैसेज की सुविधा भी उपलब्ध है। 64 एमबी की मेमोरी वाले इस फोन की एक खासियत यह भी है कि इसके मेमोरी कार्ड को माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया भी जा सकता है।
ब्लैकबैरी के इस दिलकश मॉडल में उपभोक्ताओं को आसान क्वेर्टी की-पैड के साथ-साथ हाई स्पीड मेल की सुविधा और मैसेज की सुविधा भी उपलब्ध है।
webdunia


webdunia
PRPR
साथ ही इस फोन के मीडिया प्लेयर का तो कोई जवाब ही नहीं है। साथ ही इसमें आपके लिए इंटरनेट ट्रेडिंग और ब्लूमबर्ग की सुविधा भी मौजूद है।

बाजार में ब्लैकबैरी के ये मॉडल विभिन्न कीमतों में उपलब्ध होंगे जिनमें ब्लैकबैरी पर्ल 24,990 रुपए, ब्लैकबैरी 8703- 22,990 रुपए, ब्लैकबैरी कर्व 24,990 रुपए और ब्लैकबैरी 8830 का भारतीय एडिशन 33,990 रुपए में उपलब्ध है।*

* यह कीमत अनुमानित है। क्षेत्र के आधार पर इसमें परिवर्तन हो सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi