भारत आए आईफोन 5S और 5C, 2500 में खरीदें...
एपल ने अपना बहुप्रतीक्षित फोन आईफोन 5एस और 5सी को शुक्रवार से भारत में बिक्री भी शुरू हो गई है। इस फोन को लेकर युवाओं में क्रेज देखने को मिल रहा है।
त्योहारी मौसम होने से इस फोन को खरीदने के लिए नई दिल्ली सहित चंडीगढ़, अहमदाबाद आदि जगहों पर स्टोर्स में लंबी कतारें देखी गईं। यह फोन अमेरिकी बाजारों की तरह सस्ता न होकर महंगा है। भारत में इसकी कीमत 41,900 रुपए से 71,500 रुपए रखी गई है। 16 जीबी वाले 5सी की कीमत 41,900 रुपए और 32 जीबी वाले की कीमत 53,500 रुपए रखी गई है। 16 जीबी वाला आईफोन 5एस 53,500 रुपए, 32 जीबी वाला 63,500 रुपए और 64 जीबी वाला 71,500 रुपए में मिलेगा।भारत में रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) और एयरटेल से एप्पल ने इसके लिए करार किया है। देश में एपल के डिस्ट्रीब्यूटर इनग्राम माइक्रो के चार हजार आउटलेट पर ये फोन उपलब्ध होंगे। आरकॉम ने बिना किसी डाउन पेमेंट के 24 मासिक किस्तों के भुगतान पर इन दोनों मॉडलों को बेचने का ऑफर पेश किया है।
अगले पन्ने पर, कितना करने पड़ेगा डाउन पेमेंट और किस्त
डाउनपेमेंट : 32 जीबी वाले 5सी के लिए ग्राहकों को 11,600 रुपए और 5एस के लिए 10,992 रुपए डाउनपेमेंट करना होगा। 64 जीबी वाले 5एस के लिए 19,992 रुपए डाउनपेमेंट करना होगा।