Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत में मोटोज़ीन ZN5

हमें फॉलो करें भारत में मोटोज़ीन ZN5
PRPR
मोटोरोला और कोडेक का कैमराफोन मोटोज़ीन ZN5 आखिरकार भारतीय बाज़ार में अब उपलब्ध है।

इस फोन की सबसे बड़ी विशेषता है इसका कैमरा। इस फोन में मोटोरोला की ‘मोड शिफ्ट तकनी’ के साथ कोडेक की ‘इमेजिंग तकनी’ का प्रयोग भी किया गया है।

इस फोन में 2.4 इंच का टीएफटी डिस्प्ले है जिसका रिसोल्यूशन 240x320 पिक्सल है। ZN5 के कैमरे कें ज़ेनॉन फ्लैश की सुविधा भी दी गई है।
  मोटोरोला और कोडेक का कैमराफोन मोटोज़ीन ZN5 आखिरकार भारतीय बाज़ार में अब उपलब्ध है। इस फोन की सबसे बड़ी विशेषता....      

कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई, ऐज, जीपीआरएस, ब्लूटूथ की सुविधा के साथ यूएसबी कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी गई है।

इस फोन में 3.5 एमएम का ईयरफोन सॉकेट है जिसको टीवआउट के लिए भी उपयोग किया जा सकता है।

ZN5 में मोटोरोला की क्रिस्टलटॉक तकनीक का प्रयोग किया गया हैउपभोक्ता अब अपने फोन पर समाचार जानने की सुविधा का आनंद उठा पाएँगे।

मोटोरोला के अनुसार यह फोन इस साल मध्य सितंबर तक उपलब्ध हो पाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi