एंड्रो ए60 के बाद माइक्रोमैक्स अब लेकर आ रहा है अपना अगला एंड्रॉइड फोन और एंड्रो ए60 का सक्सेसर माइक्रोमैक्स ए70। एंड्रो सीरीज के इस नए फोन की पहली झलक देखने को मिली जीएसएम एरीना में। नया माइक्रोमैक्स ए70 एंड्रॉइड 2.2 फ्रोया पर चलता है।
PR
दरअसल यह कंपनी की ओर से थ्रीजी मोबाइल की श्रेणी में माइक्रोमैक्स हैंडसेट के चाहने वालों के लिए एक उपहार है। इस मोबाइल की कीमत लगभग 8000 रु. होने की संभावना है।
हालाँकि माइक्रोमैक्स ने अपने ए70 स्मार्टफोन के बारे में औपचारिक घोषणा नहीं की है लेकिन लगता है कि यह फोन अगले कुछ हफ्तों में बाजारों में दिखाई देगा। लुक वाइज देखा जाए तो ए70 में गूगल नेक्सस वन और एचटीसी डिजायर स्मार्टफोन्स की झलक दिखाई देती है।
ND
माइक्रोमैक्स ए70 में 3.2 इंच की एचवीजीए कैपेसिटी वाला टचस्क्रीन डिस्प्ले है। इसके अलावा इस फोन में 3जी सपोर्ट के साथ वाई-फाई और ब्लूटूथ 2.1 भी है और इसके साथ एटूडीपी कनेक्टिविटर भी मौजूद है।
इसमें 5 मेगापिक्सेल के ऑटोफोकस कैमरे के साथ वीडियो कॉल के लिए वीजीए कैमरा भी उपलब्ध होगा। इसमें इंटरनल मेमोरी भले ही नहीं है लेकिन इसकी एक्सटरनल मेमोरी 32जीबी तक होगी।