काहिरा, मिस्र ने मोबाइल आपरेटरों को चेतावनी दी है कि यदि रमजान महीने के बाद भी वे काल दरों को कम रखते हैं, तो उन पर नए ग्राहक बनाने की रोक लगा दी जाएगी।
मिस्र की प्रमुख मोबाइल कंपनियों मोबीनील तथा वोडाफोन इजिप्ट ने रमजान के दौरान ग्राहकों को पाँच पैसट्रेस (एक सेंट) पर मोबाइल काल की सुविधा प्रदान की है। रमजान 20 सितंबर को खत्म हो रहा है।
वोडाफोन और इतिसलात इजिप्ट ने ग्राहकों को मिस्र से आने वाली रोमिंग काल्स पर शुल्क घटाकर नौ सेंट कर दिया है। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री तारीक कमेल ने कहा कि इस तरह की पेशकशों से अन्य कंपनियों को नुकसान हो रहा है।
बताया जाता है कि सरकार ने इन कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में रमजान तक इस तरह की पेशकश देने की छूट दी है।