Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ये रहे वर्ष 2013 के टॉप टेन स्मार्ट फोन

हमें फॉलो करें ये रहे वर्ष 2013 के टॉप टेन स्मार्ट फोन
इस साल भी गैजेट्स प्रेमियों के लिए शानदार फोन लांच हुए। सैमसंग, एपल और नोकिया जैसी बड़ी कंपनियों ने एक से बढ़कर एक स्मार्ट फोन लांच किए। बेहतरीन फीचर्स के साथ ही नए ऑपरेटिंग सिस्टम और नई टेक्नोलॉजी में कंपनियों में आगे बढ़ने की होड़ लगी रही।

PR

अगर यूजर्स की पसंद से देखा जाए तो इस वर्ष सैमसंग के नाम रहा, जिसका सैमसंग गैलेक्सी एस 4 यूजर्स को बहुत पसंद आया। अब तो लोगों को सैमसंग एस 5 का इंतजार है, जिसे सैमसंग अगले वर्ष लांच कर सकता है। गूगल ने इयर एंड में लिस्ट जारी की है जिसमें सैमसंग एस 4 को सबसे ज्यादा सर्च किया गया।

अगले पन्ने पर सैमसंग गैलेक्सी एस 4 के फीचर्स...



webdunia
PR

स्क्रीन : कोर्निंग गोरिल्सा ग्लास 2 स्क्रीन 2 प्रोडेक्शन के साथ। मस्टीटच और टचविज यूआई।
प्रोसेसर : क्वाडकोर 1.8 जीएचजेड।
ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रायड 4.2.1
डिसप्ले : 4.99 इंच सुपर एमोल्ड फुल एचडी रिज्योलूशन। 1080 X1920 डिस्प्ले 480 पीपीआई पिक्सल डेस्टिनी के साथ।
रैम : 2 जीबी रैम।
कैमरा : 13 मैगापिक्सल रियर कैमरा एलईडी फ्लैश। 2.1 मैगाफिक्सल फ्रंट कैमरा।
मेमो‍री : 16 जीबी। माइक्रो कार्ड एसडी के साथ 16 जीबी तक एक्सपांडेबल।
नेटवर्क : जीएसएम 850/900/1800/1900 के साथ 2जी नेटवर्क। एचएसडीपीए 850/900/1900/2100 के साथ 3जी नेटवर्क। एलटीई के साथ 4जी नेटवर्क।

अगले पन्ने पर, एपल का यह फोन रहा खास...


webdunia
PR

कंपनी ने इस वर्ष एपल ने आईओएस7 ओएस के साथ अपना फोन आईफोन 5 एस लांच किया। यह पहला फोन है जिसमें 64 बिट चिप और ए7 प्रोसेसर लगा है। 4 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन वाले इस फोन में 8 मेगापिक्सल कैमरा, फिंगरप्रिंट स्कैनर और 1.2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा लगा हुआ है। इस फोन में फिंगरप्रिंट स्केनर और 1.2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा लगा है।

अगले पेज पर गूगल का शानदार फोन...


webdunia
PR

गूगल ने इस साल अपना शानदार फोन लांच किया। गूगल ने इसे एंड्रायड के नए संस्करण किटकैट 4.4 पर चलने वाले इस फोन में 4.95 इंच की डिस्पले स्क्रीन, 2जीबी रैम, 8 एमपी मैन कैमरा, 2.3 गीगाहर्ट्‍ज का क्वॉडकोर प्रोसेसर है। गूगल ने इसे 28999 की शुरुआती कीमत पर लांच किया।

अगले पेज पर नोकिया का शानदार फोन...


webdunia
PR

नोकिया ने इस साल अपना बेहतरीन फोन पेश किया। नोकिया लुमिया 520 नाम के इस फोन में वे सभी बेहतरीन फीचर्स थे। गूगल ने अपनी सर्च में इसे दूसरा स्थान दिया है।

नोकिया का यह फोन के इस फोन में गीगाहर्ट्‍ज ड्‍यूर कोर स्नैपड्रेगन प्रोसेसर लगा हुआ है। सुपर सेंसेटिव और टच फीचर के साथ 4 इंच की स्क्रीन और 5 मैगापिक्सल का कैमरा। अगर मेमोरी कार्ड की बात की जाए तो इसमें 8 जीबी की मैमोरी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत करीब 10,500 रुपए रहेगी।

अगले पन्ने पर माइक्रोमैक्स का बेहतरीन स्मार्ट फोन...


webdunia
PR

भारतीय फोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने इस वर्ष अपना बेहतरीन फोन माइक्रोमैक्स कैनवास 4 बाजार में लांच किया। माइक्रोमैक्स ने इसे 17000 जैसे कम कीमत पर लांच किया। 5 इंच की स्क्रीन और 720x1280 पिक्सल का डिस्प्ले वाले इस फोन की इंटरनल मेमोरी 16 जीबी है जबकि माइक्रो कार्ड एसडी कार्ड से इसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की अगर बात की जाए तो माइक्रोमैक्स कैनवास में 13 मैगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मैगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

अगले पन्ने पर, सोनी का शानदार फोन...


webdunia
PR

सोनी ने इस साल अपना बेहतरीन फोन सोनी एक्सपीरिया लांच किया। 5 इंच की स्क्रीन वाले इस स्मार्ट फोन में 1.5 का क्वाड कोर प्रोसेसर और 13 मैगापिक्सल रियर, 2.2 ‍मैगा‍ पिक्सल फ्रंड कैमरा लगा हुआ है। 2 जीबी रैम, 16 जीबी माइक्रो एसडी कार्ड के साथ। ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 4.1। 2330 एमएच की बैटरी वाला यह फोन वॉटरप्रूफ और डस्टरोधी है।

अगले पन्ने पर ब्लैकबेरी का शानदार फोन...


webdunia
PR

फरवरी में ब्लैकबेरी ने स्मार्टफोन जेड 10 पेश किया जिसकी भारत में कीमत 43,490 रुपये रखी गई। कंपनी ने अपने इस नए फोन में ऑपरेटिंग सिस्टम ब्लैकबेरी-10 का प्रयोग किया. 1.5 गीगाहर्ट्ज का डुअल कोर प्रोससेर, 2जीबी रैम, 16जीबी की स्टोरेज मैमोरी जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल कैमरा, 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा इसमें लगा हुआ है।

अगले पन्ने पर एचटीसी का खूबसूरत फोन...


webdunia
PR

एचटीसी ने अपना एचटीसी वन इस साल अप्रैल में लांच किया। इसमें 4.7 इंच की फुल एचडी स्क्रीन, 1.7 गीगाहर्ट्‍ज का प्रोसेसर, 4 अल्ट्रा पिक्सल रियल कैमरा, 2 जीबी रैम तथा 2.1 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एंड्रायड 4.1 ओएस पर चलता है। कंपनी ने इसे 42,900 रुपए की कीमत के बाजार में लांच किया।

अगले पन्ने पर मोटोरोला का शानदार फोन..


webdunia
PR

मोटोरोला ने अपना फोन मोटो जी लांच किया। इसमें 1.2 गीगाहर्ट्‍ज का क्वॉड-कोर सीपीयू के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर, इंच वाला 4.5 इंच का एचडी डिस्पले, एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल्स कैमरा, फ्रंट कैमरा- 1.3 मेगापिक्सल्स, 1 जीबी रैम और 2070 एमएएच की बैटरी इस फोन में लगी हुआ है। यह एक बेहतरीन फीचर्स वाला कम बजट का फोन है।

अगले पन्ने पर, एलजी का शानदार फोन...







webdunia
PR

एलजी ने अपना शानदार फोन लांच किया। एलजी जी 2 नाम के इस फोन में 5.2 इंच की स्क्रीन, 13 मेगापिक्सल का कैमरा लगा हुआ है। फोन में 4.2.2 एंड्राइड जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम लगा हुआ है।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi