Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सबसे हल्‍का 3जी मोबाइल - मोडू टी

हमें फॉलो करें सबसे हल्‍का 3जी मोबाइल - मोडू टी
ND
मोबाइल बाजार में तेजी से अपनी पैठ बना रही कंपनी माइक्रोमैक्‍स इस बार कुछ अलग लेकर आई है। ड्यूल सि‍म क्‍वेरी हैंडसेट के बाद उसने एक स्‍टनिंग 3जी हैंडसेट माइक्रोमैक्‍स मोडू टी लॉन्‍च कि‍या है। इसे दुनि‍या का सबसे हल्‍का 3जी मोबाइल भी कहा जा रहा है। इसका वजन है सि‍र्फ 55 ग्राम। इसके अन्‍य खास फीचर्स में 5 मेगा पि‍क्‍सेल कैमरा, जीपीआरएस, ब्लूटूथ सपोर्ट और ब्रू ऑपरेटिंग सि‍स्‍टम शामि‍ल हैं।

हार्डवेयर कॉन्‍फि‍गरेशन
2.2 इंच टचक्‍स्‍क्रीन डि‍सप्‍ले वाले माइक्रोमैक्‍स मोडू टी में म्‍यूजि‍क प्‍लेयर और वीडि‍यो प्‍लेयर है जो एमपी3, एएमआर, मि‍डी और वेव फाइलों का सपोर्ट करता है। कनेक्‍टि‍वि‍टी की बात करें तो इस फोन में जीपीआरएस, ब्‍लूटूथ, एमएमउस, ब्‍लूटूथ और 3जी की सुवि‍धा है। वाईफाई के चाहने वालों को इस फोन से नि‍राशा हो सकती है।

फोन में 2 जीबी की प्रीलोडेड मेमोरी और 32 जीबी की एक्‍सपांडेबल मेमोरी है।

सॉफ्टवेयर प्‍लेटफॉर्म
मोडू टी क्‍वालकॉम ब्रू ऑपरेटिंग सि‍स्‍टम पर काम करता है। इसमें जावा एप्‍लि‍केशन सपोर्ट भी है। हालाँकि‍ ब्रू ऑपरेटिंग सि‍स्‍टम इतना कॉमन नहीं है फि‍र भी इसके एप्‍लि‍केशन और गेम्‍स ऑनलाइन उपलब्‍ध होते हैं।

फोन में फेसबुक, ट्वि‍टर, स्‍नेपटूयू फ्लि‍कर और ईबडी जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स की एक्‍सेस भी है। साथ ही इस पर गूगल सर्च और यूट्यूब भी उपलब्‍ध है।

माइक्रोमैक्‍स मोडू टी की कीमत लगभग 10000 रु. है और ये लगभग सभी मोबाइल आउटलेट्स पर उपलब्‍ध है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi