Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सैमसंग का नया S8300 UltraTOUCH फोन

टचस्‍क्रीन मोबाइल्‍स की श्रेणी में सैमसंग का नया धमाका

हमें फॉलो करें सैमसंग का नया S8300 UltraTOUCH फोन
सैमसंग ने अपने नवीनतम हाई एंड फोन S8300 अल्‍ट्राटकी आधि‍कारि‍क तौर पर घोषणा कर दी है। टच-स्‍क्रीन तकनीक से चलने वाले इस स्‍लाइडर मोबाइल की घोषणा बर्सि‍लोनो में में होने वाली मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस के ठीक पहले की गई है।

12.7 मि‍मी आकार की स्‍लि‍म बॉडी वाले इस मोबाइल में 2.8" OLED स्‍क्रेच-रेसि‍स्‍टेंस टचस्‍क्रीन डि‍स्‍प्‍ले के साथ WQVGA रि‍जॉल्‍यूशन (240 x 400 पि‍क्‍सेल) है. अन्‍य टचस्‍क्रीन फोन्स के वि‍परीत S8300 अल्‍ट्राटजि‍से सैमसंग टोक्‍को अल्‍ट्रा भी कहा जाता है केपेटेटि‍व तकनीक का उपयोग करता है.

फोन में दो फ्लैश वाला 8MP ऑटोफोकस कैमरा भी है जो 30fps तक के VGA रि‍जॉल्‍यूशन तक वीडि‍यो रि‍कॉर्ड कर सकता है। इसके अलावा इसमें A-GPS सपोर्ट सहि‍त इन-बि‍ल्‍ट GPS, A2DP वाला ब्‍लूटूथ v2.0, माइक्रो यूएसबी और माइक्रोएसडी मेमोरी कार्ड स्‍लॉट है. हैंडसेट में रेडि‍यो और आरडीएस की सुवि‍धा के साथ ही आपको मि‍लेगा DviX और XviD सपोर्ट जि‍ससे आपको अपने पसंदीदा वीडि‍यो को अपने मोबाइल पर देखने के लि‍ए उसे एमपी4 में कनवर्ट नहीं करना होगा।
वेलेंटाइमौकलारंकीबोर्वालहैंडसेअपनवेलेंटाइउपहाबनसकतहैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi