सैमसंग गैलेक्सी का एस 3 मॉडल थोड़े इंतजार के बाद आखिर भारत में आ ही गया। 4.8 इंच की स्क्रीन और 16, 32 व 64 जीबी- तीन साइज में उपलब्ध यह फोन 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस है। यह कैमरा जीरो-लैग शटर वाला है। सैमसंग गैलेक्सी एस 3 को सीधे तौर पर एप्पल के ‘आईफोन-4 एस’ की टक्कर का माना जा रहा है। सैमसंग ने इसे आईफोन के मुकाबले ही इसे लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी एमआरपी 43,180 रुपए तय की है। हालांकि यह स्मार्टफोन भारत में करीब 40 हजार रुपए में उपलब्ध होगा।
खास फीचर्स : स्मार्ट स्टे - जब आप इस पर नजर रखते हैं तो इसका डिस्प्ले ब्राइट हो जाता है।
डायरेक्ट कॉल - यदि आप अपने मित्र या परिजन को एसएमएस करते-करते बीच में ही बात करना चाहते हैं, केवल आप इसे कान से लगा लें। ऑटोमैटिक यह उसे आपसे कनेक्ट कर देता है।
स्मार्ट अलर्ट - इसे पता है कि जब आप अपने फोन से दूर हैं - वाइब्रेटिंग मोड से यह आपके कॉल्स और मैसेजेस की जानकारी रखता है।
PR
यह आपके पसंदीदा लोगों को भी आपके सामने रखता है। उनके एसएनएस स्टेटस के अनुसार उनके प्रोफाइल फोटो आपके सामने हाजिर कर देता है।
एस वाइस - आप इसे आपको जगाने के लिए, आपकी ओर से जवाब देने के लिए और फोटो लेने के लिए भी कह सकते हैं। यह आपकी इसमें भी मदद करता है।
एस बीम - आपके जज्बातों को आपके दोस्तों से शेयर करता है। दो सैमसंग गैलेक्स एस 3 यदि पास में रखे हों तो आप पिक्चर्स, म्यूजिक, वीडियोज आदि एक-दूसरे पर ट्रांसफर कर सकते हैं।
ऑल शेयर कास्ट- यह आपके साथ खेलता भी है। यदि आप कोई गेम खेल रहे हैं तो यह इसे कंट्रोल भी करता है।
बडी फोटो शेयर - आपके दोस्तों के चेहरों को यह तुरंत अन्य लोगों के साथ शेयर करता है।
ऑल शेयर प्ले - जब आप कहीं अन्य जगह कार्य में व्यस्त रहते हैं तो यह आपकी डॉक्यूमेंट्स और मल्टीमीडिया तक पहुंच आसान बनाता है।
डिजाइन- यह फोन कम से कम और ऑर्गेनिक डिजाइन की छवि इसके स्मूथ और नॉन लीनियर लाइन्स में दिखाई देती है साथ ही यूजर फ्रेंडली भी।
पॉप अप प्ले : यह आपको ईमेल या मैसेज भेजने के साथ ही एचडी वीडियो की सुविधा भी प्रदान करता है।
बेस्ट फोटो - इसके फोटो खींचने की तकनीक भी कमाल की है। एक साथ 8 लगातार दृश्य लेकर यह उनमें से आपके बेस्ट साइड का चयन करता है।
3जी से भी फास्ट डाउनलोडिंग: इसकी डाउनलोडिंग 3जी नेटवर्क्स से भी तेज है और यह तेजी से इसमें आगे बढ़ता जा रहा है।