सैमसंग गैलेक्सी एस 4 मिनी हुआ लांच...
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने गैलेक्सी एस 4 लांच करने के बाद इसका मिनी वर्जन भी लांच कर दिया है। 4 अप्रैल को गैलेक्सी एस 4 के लांच के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि सैमसंग इसके मिनी वर्जन को भी जल्द लांच कर देगा।
तुलनात्मक रूप से देखा जाए तो सैमसंग यह एस 3 मिनी से थोड़ा बड़ा और फोन की स्क्रीन 4.3 इंच की है। यह फोन कब तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, कंपनी ने इसकी घोषणा नहीं की है। सैमसंग गैलेक्सी एस 4 के अब एक करोड़ से ज्यादा फोन बेच चुकी है।
अगले पन्ने पर पढ़ें, फीचर्स...
सैमसंग की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 107 ग्राम वजनी इस फोन में क्यूएचडी सुपर एमोल्ड है। इस फोन में 8 मैगा पिक्सल का रियर फेसिंग कैमरा और 1.9 मैगा पिक्सल का एचडी फ्रंट फेसिंग कैमरा है। इसमें 1.7 गीगाहर्ट्ज का ड्यूल कोर प्रोसेसर है।