Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सैमसंग ने लांच किया गैलेक्सी S5 ब्रॉडबैंड एलटीई-A

हमें फॉलो करें सैमसंग ने लांच किया गैलेक्सी S5 ब्रॉडबैंड एलटीई-A
कोरियाई कंपनी सैमसंग ने एक नया स्मार्टफोन लांच किया है। गैलेक्सी S5 ब्रॉडबैंड एलटीई-A नाम के इस स्मार्ट फोन में शानदार डिस्प्ले है 2560x1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 5.1 इंच स्क्रीन है। पिक्सल के कारण इसके फोटो शानदार आते हैं।

PR

इस वक्त डाउनलोड की गति वर्ल्ड में 75 एमबीपीएस ही है। गैलेक्सी S5 ब्रॉडबैंड एलटीई-A एलटीई एडवांस को सपोर्ट करता है, इससे डाउनलोड की गति 225 एमबीपीएस हो जाती है। बड़ी से बड़ी फाइलें इससे तुरंत डाउनलोड हो जाती हैं।

इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल कैमरा लगा है। फ्रंट कैमरा 2.1 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा इसमें फिंगर स्कैनर, बायोमैटिक स्क्रीन लॉकिंग फीचर और बिल्ट इन हार्ट मॉनीटर भी है। यह स्मार्ट फोन डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट है।

3 जीबी रैम वाले इस स्मार्ट फोन में मेमोरी कैपिसिटी 32 जीबी है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 2800 एमएएच की बैटरी। फिलहाल इस स्मार्ट फोन को कोरिया में ही लांच किया जा रहा है। इस फोन की कीमत 919 डॉलर (करीब 55340 रुपए) है।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi