बड़ी डिस्प्ले वाले स्मार्ट फोन्स को पसंद किया जा रहा है। इन्ही फोन्स को टक्कर देने के लिए सैमसंग ने सस्ती कीमत पर 6 इंच की डिस्पले स्क्रीन वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को सैमसंग गैलेक्सी मेगा2 नाम से उतारा है। सैमसंग गैलेक्सी मेगा2 स्मार्टफोन की कीमत 20900 रूपए रखी गई है।
अगले पन्ने पर, क्या सैमसंग मेगा 2 के फीचर्स...
स्मार्टफोन और टेबलेट दोनों के फीचर्स से लैस गैलेक्सी मेगा2 स्मार्टफोन में 6 इंच की टीएफटी एचडी 720X1280 पिक्सल रेजोल्युशन वाली स्क्रीन लगी है। यह एंड्रॉयड किटकैट 4.4 पर काम करता है। इसमें 1.2 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर, 1.5 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। यह 64 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है।
सैमसंग गैलेक्सी मेगा2 एक शानदार कैमरा स्मार्टफोन भी है। इसमें 8 एमपी कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ पीछे और 5 एमपी कैमरा आगे की तरफ लगा है। इसमें ग्रुप प्ले, स्टोरी एल्बम, एस हेल्थ 3.0, एस वॉयस, एस ब्राउजर, स्क्रीन मिररिंग, स्मार्ट स्विच, अल्ट्रा पावर सेविंग मोड और क्विक कनेक्ट जैसे एप प्री इंस्टॉल्ड हैं।
फोन में बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन में 2800 एमएएच की बड़ी बैटरी दी है। इसमें दो सिम लगती है तथा 2जी और 3जी दोनों नेटवर्क पर काम करता है। यह स्मार्टफोन सोनी एक्सपीरिया जेड2, ओप्पो वनप्लस वन, एचटीसी डिजायर 820 जैसे स्मार्टफोन्स की टक्कर का है।