सैमसंग मेट्रो इसकी स्लिम स्टाइल के लिए अलग-अलग रंगों में यह उपलब्ध है। इसके फीचर्स के कारण यह लग्जरी फोन जैसा लगता है। सुविधायुक्त कीबोर्ड आपको ईमेल लिखने में और फेसबुक आदि के लिए काफी सपोर्ट करता है। जब इसका उपयोग नहीं करना हो तो ग्लॉसी कवर से बंद करके रख सकते हैं। छोटा इतना है कि आसानी से पॉकेट में भी आ जाता है। 97.5 ग्राम वजन के इस फोन की कीमत है लगभग 3200 रुपए।
रिच इंटरटेनमेंट एक्सपीरियेंस यह मोबाइल आपको अपनी मर्जी के अनुसार इंटरटेनमेंट भी कराता है। इस फोन में एमपी-3 प्लेयर और एफएम रेडियो की सुविधा भी है। जब कभी आप अपनी पसंद के गाने सुनना चाहें तो म्यूजिक लाइब्रेरी आपके साथ है और कुछ नए लैटेस्ट हिट सुनना हो तो रेडियो का भी आनंद ले सकते हैं। इसके बिल्ट-इन स्पीकर का साउंड इतना जबर्दस्त है कि अपने दोस्तों के साथ आप संगीत का आनंद ले सकते हैं। इसका लार्ज एलसीडी डिस्प्ले और स्पैसियस कीपैड भी दिखने में आकर्षक हैं।