Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सभी सितारों को नहीं सुहाता सोशल मीडिया

# माय हैशटैग

हमें फॉलो करें सभी सितारों को नहीं सुहाता सोशल मीडिया
webdunia

डॉ. प्रकाश हिन्दुस्तानी

फिल्म, साहित्य, खेल और राजनीति की तरह सोशल मीडिया में भी सुपरस्टार पाए जाते हैं। ये सुपरस्टार दूसरे विधाओं की सुपरस्टार से कुछ अलग हैं। दूसरी विधाओं में जहां सुपरस्टार अपने आप को अभिव्यक्त करने के लिए बड़ी-बड़ी पीआर और इमेज बिल्डिंग कंपनियों को हायर करते हैं, वहीं सोशल मीडिया के सुपरस्टार्स अपने मूड और माहौल के हिसाब से अपने स्टेटस को व्यक्त करते रहते हैं। इन सुपरस्टार्स की यह खूबी लोगों को पसंद आती हैं। अगर यही काम दूसरी विधाओं के सुपरस्टार्स करें, तो वे अटपटे लगेंगे। 
सोशल मीडिया पर सेल्फी लेने का, मुंह बिचकाने का और स्माइली का उपयोग आम है। बतख की तरह मुंह बनाती मिस वर्ल्ड भी यहां अच्छी खासी लोकप्रिय हो जाती हैं और वोट देने के बाद मतदान केन्द्र से बाहर आता राजनेता भी अपनी सेल्फी को सोशल मीडिया पर पोस्ट करके संतुष्ट नजर आता है। सोशल मीडिया में कई सुपरस्टार इसे भी अपनी यूएसपी बना लेते हैं। हॉलीवुड की एक प्रसिद्ध गायिका का कहना है कि मैं अपनी सेल्फी पोस्ट करते हुए इस बात से कभी घबराती नहीं कि मैं कैसी लग रही हूं। यहां किसी खास अवसर पर मेरे द्वारा मेरा फोटो पोस्ट किया जाना महत्वपूर्ण होता है। 
 
कई बार सेलेब्रिटीज सोशल मीडिया पर मसखरापन और मजाक भी कर लेते हैं। उन्हें भी अच्छी खासी लोकप्रियता मिल जाती हैं। सिंगापुर की अभिनेत्री रेबाका लिम ने पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर अपना एक फोटो पोस्ट किया और लिखा कि अब मैं रिटायर हो रही हूं। अब तो खुश? जब इस पोस्ट पर लाखों प्रतिक्रियाएं हुई और लोगों ने इस पर खेद जताया, तब उन्होंने अपनी ही पोस्ट का खंडन किया और कहा कि मैं तो मजाक कर रही थी। लोग इससे काफी नाराज हुए और उन्होंने सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना भी की। मामले को संभालते हुए रेबाका लिम ने दो सप्ताह तक सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता कम कर ली और फिर धीरे-धीरे वापस अपने प्रशंसकों को करीब जाने की कोशिश करने लगी।
 
रेबाका लिम की बात से एक दूसरी गायिका नादिया एम. डिन पूरी तरह इत्तफाक रखती हैं। उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर हम अपने आप को ज्यादा खुलकर व्यक्त कर सकते हैं, तो क्यों न करें? यहां पर ‘मैं’ केवल ‘मैं’ होती हूं। एक व्यक्ति, एक सेलेब्रिटी नहीं।
 
नादिया का कहना है कि हम अपनी जिंदगी क्यों नहीं जी सकते, अगर हमें कोई बात अच्छी लगती है, तो उसे शेयर करने में क्या ऐतराज? मुझे सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को यह बताने में शर्म नहीं आती कि मैं क्या हूं, कैसी हूं? हर बार भारी मेकअप और स्टाइल नहीं अपनाई जा सकती। सोशल मीडिया में आप करोड़ों लोगों के सीधे संपर्क में रहते हैं और यह संपर्क अनौपचारिक होता हैं। 
 
अंग्रेजी फिल्म के अभिनेता चेन टियाऊं का कहना है कि मुझे हमेशा ही सोशल मीडिया पर जुड़ा रहना अच्छा लगता है, लेकिन दिक्कत यह है कि जब भी मैं फेसबुक या ट्विटर या इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट करना चाहता हूं, तो काफी देर तक मुझे सिर दर्द होने लगता है, मुझे लगता है कि कहीं लोग मेरे इस पोस्ट को नापसंद ना कर दें। मैं कुछ भी पोस्ट करने के पहले दस बार सोचता हूं। मैं विवादास्पद चीजों को पोस्ट करने से डरता हूं। कई बार हमारे प्रशंसक छोटी-छोटी बातों का भी बुरा मान जाते हैं। 
 
दुनियाभर में अनेक सेलेब्रिटीज सोशल मीडिया से इतना खौफ खाते हैं कि दूर रहने में ही भलाई समझते हैं। खुद पोस्ट करने वाले अनेक सेलेब्रिटीज अपनी पोस्ट पर कई बार अफसोस जता चुके हैं। माफी भी मांग चुके है और पोस्ट को डिलीट भी कर चुके हैं। बॉलीवुड की कई हस्तियां और हमारे नेता इसमें शामिल हैं। सोशल मीडिया पर आमतौर पर किसी भी पोस्ट की एडिटिंग की व्यवस्था नहीं है, इसलिए यहां पोस्ट की गई सामग्री में गड़बड़ी की आशंका ज्यादा रहती हैं। यह माध्यम लोगों से जुड़े रहने का माध्यम तो है ही, साथ ही तीव्र गति से संदेश देने का माध्यम भी है। 
 
जो आजादी सेलेब्रिटीज को है, वही आजादी सोशल मीडिया के यूजर्स को भी है। पलक झपकते ही वे सेलेब्रिटीज की बड़ी से बड़ी बात को मजाक में बदल देते हैं। हॉलीवुड के एक मशहूर सितारे ने संडे टाइम्स को एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरी अपनी कुछ तमन्नाएं है और मैं उन्हें पूरा करने के लिए कार्य करता रहता हूं। मैं पहले से ही पब्लिक प्रॉपर्टी हूं, इसलिए अपनी निजी जिंदगी को और अपने रिश्तेदारों को भी पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं बनाना चाहता।
 
अमिताभ बच्चन जैसी सेलेब्रिटी अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में आमतौर पर अपनी ही पुरानी तस्वीरें और प्रशंसकों के संदेश पोस्ट करते रहते हैं। विवादों से बचने के लिए उनके पास यहीं रास्ता शेष रह जाता हैं। 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi