Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अल-जज़ीरा की भारत विरोधी करतूत, देना पड़ेगा जुर्माना!

भारत का नक्शा गलत दिखाने पर अल-जज़ीरा को नोटिस

हमें फॉलो करें अल-जज़ीरा की भारत विरोधी करतूत, देना पड़ेगा जुर्माना!
नई दिल्ली , सोमवार, 1 सितम्बर 2014 (14:24 IST)
FILE
नई दिल्ली। भारत में प्रसारित एक अंतरराष्ट्रीय चैनल अल-जज़ीरा ने भारत विरोधी कृत्य करते हुए भारतीय नक्क्षे से कश्मीर को अलग बताया है। सूचना प्रसारण मंत्रालय ने भारत का नक्शा गलत दिखाने पर अंतरराष्ट्रीय न्यूज चैनल अल-जजीरा को कारण बताओ नोटिस भेजा है।

सूचना प्रसारण मंत्रालय ने सर्वेयर जनरल ऑफ इंडिया के दफ्तर से रिपोर्ट मिलने के तुरंत बाद ही चैनल को कारण बताओ नोटिस भेज दिया है।

केबल टीवी नेटवर्क नियम 1994 के तहत केबल सेवा में ऐसी किसी चीज का प्रसारण नहीं होना चाहिए, जिससे देश की अखंडता प्रभावित हो। केबल टीवी नेटवर्क्स (रेगुलेशन) एक्ट 1995 के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को किसी भी कार्यक्रम या चैनल के प्रसारण पर रोक लगाने का हक है. इसलिए टेलीविजन चैनलों को इन नियमों का पालन करना जरूरी है।

गौरतलब है कि पिछले साल भी एक से ज्यादा बार चैनल द्वारा भारत का गलत नक्क्षा दिखाया गया था। अल-जजीरा द्वारा दिखाए नक्क्षे में जम्मू-कश्मीर को भारत के बाहर दिखाया गया था।

अल जज़ीरा मध्य-पूर्व का न्यूज चैनल है। इस टेलीविजन नेटवर्क का मुख्यालय कतर के दोहा में स्थित है। अल जज़ीरा चैनल अल कायदा की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करने के चलते पहले ही विवाद में रहा है। इस पर आरोप लग चुके हैं कि यह अप्रत्यक्ष रूप से आतंकवादियों का सहयोगी है। चैनल के ऊपर भले ही आरोप लगता रहा हो कि वह अल कायदा का माउथपीस है। जजीरा में काम करने वाले अधिकतर लोग बीबीसी, ईएसपीएन, सीएनएन और सीएनबीसी की नौकरियां छोड़कर यहां आए हैं, लेकिन इनमें से ज्यादातर पत्रकार कट्टर मुस्लिम कहे जाते हैं।

आज दुनियाभर के 40 देशों में अल जज़ीरा देखा जाता है और 14 करोड़ घरों तक इसकी पहुंच है। अल जज़ीरा के पूरी दुनिया में लगभग 30 ब्यूरों कार्यालय हैं और कई दर्जन पत्रकार दुनियाभर से अल जज़ीरा के लिए रिपोर्टिंग करते हैं। पत्रकारों पर भी आरोप लग चुके हैं कि वे रिपोर्टिंग के दौरान अल कायदा से जुड़े हितों का ध्यान रखते हैं। भारत में इस चैनल की गतिविधियां हमेशा से ही संदिग्ध रही है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi