Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चीन ने तिब्बत को नरक बनाया-दलाई लामा

हमें फॉलो करें चीन ने तिब्बत को नरक बनाया-दलाई लामा
धर्मशाला (भाषा) , मंगलवार, 10 मार्च 2009 (21:37 IST)
तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने चीन पर तिब्बत में धरती पर नरक बनाने का आरोप लगाते हुए वहाँ वैध और सार्थक स्वायत्तता की माँग की।

तिब्बत में असफल जनविरोध की 50वीं वर्षगाँठ के अवसर पर अपने भाषण में दलाई लामा ने कहा कि चीन ने दमनात्मक अभियान छेड़ा जिससे क्षेत्र में दिक्कतें और तबाही आई। उल्लेखनीय है कि तिब्बत में इसी असफल विरोध के बाद दलाई लामा को निर्वासन की राह अपनानी पड़ी।

बौद्ध आध्यात्मिक नेता ने यहाँ एक जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि किसी ठोस नतीजे तक नहीं पहुँच सकी चीन-तिब्बत वार्ता की मौजूदा प्रक्रिया से बिलकुल अलग विरोधरत तिब्बतवासियों के खिलाफ निर्मम कार्रवाई की गई, जिसने पिछले साल के मार्च से पूरे तिब्बत को हिला रखा है।

दलाई लामा ने कहा कि चीनी कार्रवाइयों ने तिब्बतियों को दिक्कतों और परेशानियों की ऐसी गहराइयों में धकेल दिया है कि वे वस्तुत: धरती पर नरक का अनुभव करने लगे हैं।

मध्यमार्ग की वकालत कर रहे बौद्ध धर्मगुरु ने कहा कि हम तिब्बती वैध और सार्थक स्वायत्तता, एक ऐसी व्यवस्था का इंतजार कर रहे हैं, जो तिब्बतियों को चीनी गणराज्य के दायरे में रहने में सक्षम बनाती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi