Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जनता के सुझावों के लिए पीएम की वेबसाइट

हमें फॉलो करें जनता के सुझावों के लिए पीएम की वेबसाइट
नई दिल्ली , शनिवार, 26 जुलाई 2014 (17:17 IST)
FILE
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रशासन संचालन में जनता के सुझावों के लिए शनिवार को एक वेबसाइट की शुरुआत की। इस पोर्टल पर जनता गंगा सफाई और कौशल विकास जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने सुझाव और विचार सरकार तक पहुंचा सकती है।

इस जनकेंद्रित मंच का उद्घाटन नई सरकार के 60 दिन पूरे होने के मौके पर किया गया।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 60 दिनों में उनकी सरकार का अनभुव यह रहा कि कई लोग राष्ट्रनिर्माण में योगदान करना चाहते हैं और समय एवं ऊर्जा लगाना चाहते हैं।

बयान के मुताबिक मोदी ने कहा कि ‘मायगव’ (मायगव डॉट एनआईसी डॉट इन) एक प्रौद्योगिकी आधारित माध्यम है, जो नागरिकों को अच्छे कामकाज में योगदान करने का मौका प्रदान करेगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi