Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

डीजल की कीमतें भी होंगी कम: राजनाथ

हमें फॉलो करें डीजल की कीमतें भी होंगी कम: राजनाथ
चंडीगढ़ , सोमवार, 1 सितम्बर 2014 (09:48 IST)
FILE
चंडीगढ़। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पेट्रोल मूल्य में ढाई रुपए प्रति लीटर की कमी के बाद सरकार लोकसभा चुनावों के दौरान किए गए वादों को पूरा करने के लिए कठिन परिश्रम कर रही है तथा उसकी आंखें अब डीजल कीमतों में कटौती पर है।

उन्होंने कहा, ‘हम अपने वादों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हमने मूल्यों में वृद्धि को रोक दिया तथा हमने पेट्रोल के दाम में 2.50 रुपए तक की कमी की है। हमारी आंखें हम डीजल की कीमतों में कटोती पर हैं।’ इस माह कीमतों में तीसरी बार कटौती करते हुए पिछली मध्यरात्रि से पेट्रोल के दाम 1.82 रुपए प्रति लीटर कम किए गए जबकि डीजल के दाम 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए गए।

गृहमंत्री हरियाणा में पलवल जिले के हाथिन में भाजपा की विजय संकल्प यात्रा के संपन्न होने के अवसर पर एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

नरेन्द्र मोदी सरकार के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए सिंह ने कहा कि भले ही किसी नई व्यवस्था को आंकने के लिए तीन माह बहुत कम अवधि होती है, सरकार पहले ही दिन से लोगों के सपनों और आकांक्षाओं को साकार करने के काम में लग गई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi