Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

देशवासियों को भोजन का अधिकार देंगे-राहुल गांधी

हमें फॉलो करें देशवासियों को भोजन का अधिकार देंगे-राहुल गांधी
जयपुर , गुरुवार, 16 मई 2013 (23:43 IST)
FILE
जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने संकेत दिया है कि देशवासियों को भोजन का अधिकार (खाद्य सुरक्षा कानून) देकर रहेंगे।

राहुल ने खाद्य सुरक्षा कानून नहीं बनने देने के लिए विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा, मुझे दुख है कि भाजपा और विपक्षी दलों ने राजनीतिक फायदे के लिए देशवासियों को एक बड़ी योजना के फायदे से रोक दिया।

राहुल आज अपनी दो दिन की राजस्थान यात्रा समाप्त कर सांगानेर हवाई अड्डे के लिए रवाना होने से पहले संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा और विपक्षी दलों के इस तरह के व्यवहार के बावजूद भी किसी न किसी तरह इसे निकाल लेंगे।

उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कामकाज की तारीफ करते हुए कहा, अशोक गहलोत ने राज्य में नि:शुल्क दवा योजना, नि:शुल्क जांच योजना, आवास योजना, नि:शुल्क पशु दवा योजना समेत अन्य कई प्रमुख (फ्लैगशिप) योजनाओं के माध्यम से आम लोगों को काफी सुविधाएं पहुंचा रहे है।

इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जयपुर में चिन्तन शिविर में ही राहुल गांधी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष का पद संभाला। उनका दो दिन का दौरा बड़ा शानदार रहा, कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों ने खुलकर अपनी बात कही और पार्टी की मजबूती के लिए सुझाव दिए हैं। इस वक्त कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के प्रभारी मुकुल वासनिक, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्‍टर चन्द्रभान भी मौजूद थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi