Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नकवी-माधव से सहमत नहीं है संघ

हमें फॉलो करें नकवी-माधव से सहमत नहीं है संघ
नई दिल्ली (वार्ता) , बुधवार, 3 दिसंबर 2008 (15:16 IST)
आरएसएस ने मुंबई आतंकवादी हमलों के संबंध में भाजपा के नेता मुख्तार अब्बास नकवी और उस पर संघ नेता राम माधव के स्पष्टीकरण से आज खुद को अलग कर लिया और इस मामले में कोई भी प्रतिक्रिया व्यक्त करने से इनकार कर दिया।

आरएसएस के सरकार्यवाह मोहन राव भागवत ने कहा कि संघ नकवी का बयान उचित नहीं मानता और माधव का स्पष्टीकरण भी संघ का रुख प्रकट नहीं करता है।

भागवत ने बताया कि मंगलवार को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर माधव के बयान के आने के बाद संघ के वरिष्ठ नेता मदनदास देवी ने मीडिया संगठनों को टेलीफोन कर सूचित कर दिया था कि यह संघ का मत नहीं बल्कि माधव का निजी विचार हो सकता है।

उन्होंने पत्रकारों को इशारों इशारों में यह भी बता दिया कि संघ की आधिकारिक प्रतिक्रिया, टिप्पणी या बयान के लिए माधव अधिकृत नहीं हैं। इसके लिए देवी एवं पाँच अन्य नेताओं को अधिकृत किया गया है।

कल नकवी ने मुंबई के आतंकवादी हमलों के विरोध में राजनीतिज्ञों के खिलाफ प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि लिपिस्टिक पाउडर लगाकर हाथों में जलती मोमबत्ती लेकर राजनीतिक व्यवस्था को कोसने वाली महिलाएँ दरअसल वही काम कर रही है जो जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी कर रहे हैं।

नकवी के इस बयान पर माधव ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा था कि भाजपा उपाध्यक्ष की भाषा आपत्तिजनक हो सकती है लेकिन उनका भाव ठीक है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi