Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नरेन्द्र मोदी की आज से जापान यात्रा

हमें फॉलो करें नरेन्द्र मोदी की आज से जापान यात्रा
नई दिल्ली , शुक्रवार, 29 अगस्त 2014 (13:23 IST)
FILE
नई दिल्ली। उपमहाद्वीप से बाहर अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार शाम को जापान जा रहे हैं। उनकी यह यात्रा सामरिक और वैश्विक सहयोगों को नए स्तर पर ले जाए जाने की आकांक्षाओं के बीच हो रही है।

प्रधानमंत्री के जापान दौरे के दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह सरकरा का कामकाज देंखेगे।

मोदी की चार दिवसीय यात्रा के दौरान रक्षा, असैन्य परमाणु, ढ़ांचागत विकास और ‘रेयर अर्थ मिनरल्स’ के अलावा व्यापारिक संबंधों को बढ़ाना आदि मुख्य प्राथमिकताएं होंगी। इस यात्रा पर मोदी जापान की ‘स्मार्ट सिटी’ क्योटो और राजधानी टोक्यो की भी यात्रा करेंगे।

इस यात्रा पर मोदी जापानी प्रधानमंत्री शिजों एबे से विस्तृतत वार्ता करगें और अन्य नेताओं से भी मिलकर सामरिक तथा वैश्विक साझेदारी को आगे ले जाने के तरीकों पर बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री की इस यात्रा के दौरान रक्षा एवं असैन्य परमाणु संबंधी कुछ समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावनाएं हैं।

महत्वपूर्ण यात्रा के संबंध में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री की जापान यात्रा बेहद महत्वपूर्ण होगी। इसमें तमाम कार्यक्रम होंगे- परिणाम के संबंध में हमारी आशा है कि भारत और जापान सामरिक तथा वैश्विक साझेदारी को नए स्तर पर ले जाने में सक्षम होंगे।’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विशेष अगवानी के लिए जापानी प्रधानमंत्री शिजो एबे स्वयं क्योटो आएंगे। मोदी अपनी यात्रा के पहले चरण में शनिवार को वहां पहुंचेंगे। अपनी यात्रा के दौरान वह देखेंगे कि कैसे जापानी शहरों के उदाहरण को भारत में दोहराया जा सकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी यात्रा में सबसे पहले क्योटो रुकने का फैसला क्यों किया, इसे स्पष्ट करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि क्योटो को स्थानीय बोली में ‘स्मार्ट सिटी’ कहा जाता है और वह सांस्कृतिक परंपराओं तथा आधुनिकता का मेल है. यह भारत में 100 ‘स्मार्ट सिटी’ बनाने के मोदी के दृष्टिकोण से मेल खाता है।

यह पूछने पर कि क्या यात्रा के दौरान असैन्य परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर होगा, प्रवक्ता ने कहा कि पिछले चार वर्षों से चल रही वार्ता में हाल के दिनों में ‘महत्वपूर्ण प्रगति हुई है’ और अब बातचीत तकनीकी स्तर पर चल रही है।

उन्होंने कहा, ‘हम भारत और जापान में हमारे मित्रों के लिए संतोषजनक परिणाम पाने का प्रयास कर रहे हैं।’ (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi