Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिकी एजेंसी प्रधानमंत्री जन-धन योजना में सहयोग देगी

हमें फॉलो करें अमेरिकी एजेंसी प्रधानमंत्री जन-धन योजना में सहयोग देगी
, बुधवार, 28 जनवरी 2015 (20:16 IST)
-शोभना जैन 
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय विकास के लिए अमेरिकी एजेंसी यूएसएड बीस संगठनों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जन-धन योजना में सहयोग देगी।
 
इस योजना के तहत बीस से ज्यादा प्रमुख अमेरिकी, भारतीय एवं अंतरराष्ट्रीय निजी संगठनों ने इस संबंध में यूएसएड के साथ साझेदारी करने का इरादा व्यक्त किया है, ताकि वित्तीय सेवाओं तक सभी की सार्थक पहुंच सुनिश्चि‍त करने और दुनिया की प्रमुख समावेशी डिजिटल अर्थव्यवस्था की आधारशि‍ला रखने के सरकारी लक्ष्य को अपनी ओर से आवश्यक सहयोग प्रदान किया जा सके।
 
अमेरिकी दूतावास द्वारा यहां जारी एक प्रेस बयान में यह जानकारी देते हुए कहा गया है कि विश्व आर्थि‍क फोरम के सहयोग से ये तमाम साझेदार भारत सरकार के साथ सलाह-मशविरा करके एक सार्वजनिक-निजी भागीदारी कायम करेंगे, जिससे भारतीय उपभोक्ता और कारोबारी औपचारिक अर्थव्यवस्था में आसानी से अपनी मौजूदगी दर्ज कर सकें। प्रेस बयान के अनुसार भारत के सभी नागरिकों का‍ वित्तीय समावेश सुनिश्चि‍त करने अथवा उन सभी को वित्तीय सेवाएं मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘जन धन योजना’ के रूप में जो पहल की है, उसकी सराहना अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी की है।
 
ओबामा ने भारत की अपनी हाल की भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री जन धन योजना को प्राथमिकता दिए जाने की प्रशंसा करते हुए भारत सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को अमेरिकी सहयोग दिए जाने का वादा किया था, उसी सिलसिले में अंतरराष्ट्रीय विकास के लिए अमेरिकी एजेंसी यूएसएड ने बुधवार को यह घोषणा की। (वीएनआई)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi