Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बेबुनियाद हैं जासूसी की खबरें : राजनाथ सिंह

हमें फॉलो करें बेबुनियाद हैं जासूसी की खबरें : राजनाथ सिंह
नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को इस खबर को पूरी तरह से बेबुनियाद और निराधार बताया कि सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के आवास पर कोई जासूसी उपकरण मिला है।

FILE

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस सहित कई दलों द्वारा इस मुद्दे को उठाए जाने पर दोनों सदनों में दिए गए बयान में इन खबरों को गलत बताया कि गडकरी के आवास पर जासूसी के लिए कोई उपकरण लगाया गया है या ऐसा कोई उपकरण मिला है।

उन्होंने लोकसभा में गडकरी की उपस्थिति में कहा कि मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि जो खबर छपी है, वह पूरी तरह से बेबुनियाद और निराधार है जिसमें नितिनजी के बेडरूम में बातों को सुनने वाला उच्च क्षमता का उपकरण लगाए जाने की बात कही गई।

राजनाथ ने कहा कि नितिन गडकरी ने खुद इस बात का खंडन किया है, ऐसे में इसे ज्यादा महत्व न दें। इससे पहले गडकरी ने संसद भवन परिसर में इस विवाद के बारे में पूछे जाने पर कहा कि जो कुछ भी लिखा गया, वह गलत और आधारहीन है।

लोकसभा में इस मुद्दे को सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे और राज्यसभा में आनंद शर्मा ने उठाया। उच्च सदन में इसे लेकर काफी हंगामा भी हुआ जिसे लेकर सदन की बैठक दो बार स्थगित करनी पड़ी।

खडगे ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि समाचार-पत्रों में यह बात आई है कि सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के घर में जासूसी उपकरण मिले हैं। इस बारे में गडकरी के साथ गृहमंत्री ने भी सफाई दी है कि ऐसी कोई चीज नहीं है।

उन्होंने कहा कि हम सरकार से पूछना चाहते हैं कि ऐसे कितने उपकरण हैं जिनसे जासूसी चल रही है। गुजरात में 29 हजार लोगों की जासूसी की बात सामने आई थी। ऐसे में कितने मंत्रियों, सांसदों और अधिकारियों के फोन टैप किए जा रहे है। इसका पूरा विवरण दिया जाए। इस बारे में प्रधानमंत्री या गृहमंत्री बयान दें ताकि देशवासियों को पूरी जानकारी मिल सके।

राज्यसभा में कांग्रेस के आनंद शर्मा ने कहा कि विपक्ष के तत्कालीन नेता और अब सदन के नेता अरुण जेटली के कथित तौर पर फोन कॉल अनधिकृत तरीके से रिकॉर्ड किए जाने का मुद्दा इसी सदन में उठा था और उस पर चर्चा की गई थी। अब वर्तमान केंद्रीय मंत्री की निगरानी किए जाने की खबरें हैं। यह मुद्दा बेहद गंभीर है और उस पर सदन में चर्चा की जानी चाहिए।

उच्च सदन में वित्तमंत्री और रक्षामंत्री अरुण जेटली ने कहा कि कल्पना और हकीकत में बहुत अंतर होता है।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में कहा कि मीडिया की इन खबरों में कोई सचाई नहीं है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के शयनकक्ष में उच्च क्षमता वाला श्रवण उपकरण पाया गया है।

उन्होंने कहा कि खुद गडकरी इन खबरों को बेबुनियाद और तथ्यात्मक रूप से गलत बता चुके हैं। सिंह ने कहा कि इस संबंध में गडकरी या किसी और ने कोई शिकायत भी दर्ज नहीं कराई है। (भाषा)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi