Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत ने नहीं भेजी फर्जी दवाइयां

हमें फॉलो करें भारत ने नहीं भेजी फर्जी दवाइयां
नई दिल्ली , सोमवार, 31 दिसंबर 2012 (10:32 IST)
FILE
भारत ने ब्रिटेन के मीडिया में प्रकाशित इन खबरों का खंडन किया है कि भारतीय दवा कंपनियां अफ्रीकी देशों में नकली या निम्नस्तरीय औषधियां भेज रही हैं।

ब्रिटेन के समाचार पत्र 'गार्डियन' ने एक आलेख में आरोप लगाया था कि अफ्रीका के तंजानिया और उगांडा जैसे देशों में भारत और चीन से भेजी जा रही मलेरिया औषधियां निष्प्रभावी हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि नकली औषधि भेजे जाने की बात पूरी तरह गलत है। प्रवक्ता के अनुसार इस तरह के आरोप पहले भी सामने आए थे। इन आरोपों की अफ्रीका और भारत में छानबीन की गई थी तथा इन्हें निराधार पाया गया।

प्रवक्ता ने कहा कि भारत औषधियों का स्तर बनाए रखने पर पूरी निगरानी रखता है तथा सस्ती एवं मानक औषधियां मुहैया कराने के लिए प्रयासरत है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi