Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मथुरा के हेमंत बने 'लिटिल चैम्प 2009'

हमें फॉलो करें मथुरा के हेमंत बने 'लिटिल चैम्प 2009'
मुंबई (समय ताम्रकर) , रविवार, 25 अक्टूबर 2009 (00:18 IST)
PR
तमाअटकलोविरालगातहुबाँकेबिहारनगरमथुरा के हेमंत ब्रजवासी ने शनिवार को जटीवसारेगामापा 'लिटिल चैंप्स 2009' का अंतिम मुकाबला जीत लिया। यथार्थ रस्तोगी और श्रेयसी भट्टाचार्य क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

आज हुए फाइनल मुकाबले में 15 लाख 35 हजार 380 वोटों के साथ हेमंत ने विजयश्री का वरण किया, जबकि उत्तरप्रदेश वाराणसी के यथार्थ को 13 लाख 73 हजार 040 और पश्चिम बंगाल की श्रेयसी को 11 लाख 38 हजार 380 वोट मिले।

ट्रॉफी ग्रहण करने के बाद हेमंत ने कहा कि वे चैंपियन बनकर काफी खुशी महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह अलकाजी और अभिजीतजी की वजह से संभव हुआ, जिन्होंने समय-समय मुझे मार्गदर्शन दिया। इससे मुझे कड़ा परिश्रम करने की प्रेरणा मिली और मैं विजेता बना। हेमंत ने कहा कि यथार्थ और श्रेयसी मेरे अच्छे मित्र हैं और उनसे किसी तरह का मनमुटाव नहीं है।

webdunia
PR
इस अवसर पर उपस्थित गायक अभिजीत ने फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जनता ने सही निर्णय किया है। गायिका अलका याज्ञनिक ने कहा कि मेरी नजर में तीनों ही चैंपियन हैं, लेकिन जीता वही जिसे जनता ने चुना।

इस अवसर पर मौजूद फिल्म अभिनेत्री असीन ने तीसरे नंबर पर रहीं श्रेयसी के नाम का ऐलान किया, जबकि सलमान खान ने विजेता के नाम की घोषणा की। अभिनेता अजय देवगन भी इस मौके पर मौजूद थे। हीरो होंडा की तरफ से तीनों ही प्रतियोगियों के माता-पिता को एक-एक मोटर साइकिल भेंट की गई।

मथुरा में जश्न : लिटिल चैम्प फाइनल के दौरान जैसे ही विजेता के नाम का ऐलान किया गया, मथुरा नगरी जश्न में डूब गई। नगर में लोग सड़कों पर उतर आए और ढोल-ढमाकों के साथ नाचते-गाते खुशी का इजहार किया। उल्लेखनीय है कि हेमंत एक बार प्रतियोगिता से बाहर हो गए थे और वाइल्ड कार्ड के जरिये उन्हें पुन: प्रवेश मिला था। यही कारण था कि यथार्थ और श्रेयसी के जीतने की अटकलें लगाई जा रही थीं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi