Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मधुमेह, हृदयरोग की 108 दवाओं की कीमत तय

हमें फॉलो करें मधुमेह, हृदयरोग की 108 दवाओं की कीमत तय
नई दिल्ली , सोमवार, 14 जुलाई 2014 (19:25 IST)
FILE
नई दिल्ली। दवा मूल्य निर्धारण नियामक एनपीपीए ने मधुमेह और हृदयरोग की 50 दवाओं के 108 गैर अधिसूचित फॉर्मूला पैक के दाम तय किए हैं।

एनपीपीए ने एक अधिसूचना में कहा है कि यह कदम दवा मूल्य नियंत्रण आदेश (डीपीसीओ), 2013 के 19वें अनुच्छेद के तहत उठाया गया है।

इससे एटोवास्टैटिन, ग्लिक्लेजाइड, ग्लिमेपाइराइड, हेपारिन और मेटोलाजोन आदि दवाएं सस्ती होने की उम्मीद है। इस फैसले के संबंध में भारतीय फार्मा संघ के महासचिव डीजी शाह ने कहा कि उद्योग मंडल एनपीपीए द्वारा गैर अनुसूचित उत्पादों के मूल्य नियंत्रण के लिए उक्त अनुच्छेद को लागू किए जाने के खिलाफ है।

उक्त अनुच्छेद में एनपीपीए को असाधारण परिस्थति में यदि सही लगता है तो उसे जनहित में निश्चित अवधि के लिए किसी दवा की कीमत या खुदरा कीमत पर नियंत्रण का अधिकार है।

उन्होंने कहा यदि एनपीपीए को यह तरीका अपनाने की अनुमति दी जाती है तो हर दवा की कीमत नियंत्रित हो जाएगी और आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची बेकार हो जाएगी।

दवा मूल्य नियंत्रण आदेश (डीपीसीओ) 2013 के मुताबिक सरकार फिलहाल एनएलईएम के दायरे में आने वाली 652 दवाओं की कीमत का नियंत्रण करता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi