Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महंगाई को लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप

हमें फॉलो करें महंगाई को लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप
नई दिल्ली , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (18:56 IST)
FILE
नई दिल्ली। लोकसभा में बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष ने बुधवार को सरकार परजमकर निशाना साधा और सदस्यों ने सत्तारुढ़ भाजपा पर कटाक्ष करते हुए आश्चर्य जताया कि वे 'अच्छे दिन' कहां गए जिसका वादा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था।

उधर सत्ता पक्ष ने इसका प्रतिवाद करते हुए कहा कि फिलहाल जो महंगाई है, वह कांग्रेस के नेतृत्व वाली पिछली संप्रग सरकार की नीतियों का नतीजा है।

सदन में मूल्यवृद्धि पर नियम 193 के तहत चर्चा में हिस्सा लेते हुए विपक्षी सदस्यों ने आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी पर चिंता जताई और मूल्यवृद्धि पर काबू पाने के लिए जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

कांग्रेस के कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चर्चा की शुरुआत करते हुए सवाल किया कि वे अच्छे दिन कहां गए जिसका वादा भाजपा ने चुनावों में किया था। उन्होंने सरकार के उस बयान की आलोचना की कि खाद्य कीमतें नियंत्रण में हैं और घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।

उन्होंने प्याज की बढ़ती कीमतों पर काबू पाने के लिए इसके निर्यात पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की भी मांग की। प्याज, टमाटर और आलू की कीमतों में 250 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। क्या आपने बिचौलियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की है? उम्मीद है कि सरकार जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

विपक्ष ने पहले कार्य स्थगन प्रस्ताव के जरिए महंगाई पर चर्चा कराने की मांग की थी, लेकिन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कार्य स्थगन प्रस्ताव के नोटिसों को नामंजूर कर दिया और नियम 193 के तहत चर्चा कराने की इजाजत दी। इस नियम के तहत मत-विभाजन का प्रावधान नहीं है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi