Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोदी की जन धन योजना की शुरुआत

हमें फॉलो करें मोदी की जन धन योजना की शुरुआत
नई दिल्ली , गुरुवार, 28 अगस्त 2014 (17:19 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री जन धन योजना का शुभारंभ किया। इस योजना तहत सार्वजनिक बैंकों की विभिन्न शाखाएं देश भर के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 60 हजार से भी ज्यादा शिविरों का आयोजन करेंगी, जहां परिवारों का बैंक खाता खोला जाएगा। इस योजना के तहत देश भर में 76 कार्यक्रम होंगे। दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री ने इस योजना का शुभारंभ किया। कार्यक्रम से जुड़ी हर जानकारी...
FILE


* किसान क्रेडिट कार्ड का नाम रुपे क्रेडिट कार्ड होगा।
* सब्सिडी का पैसा सीधे बैंक अकाउंट में जाएगा।
* बैंकिंग सेक्टर के लिए भी यह ऐतिहासिक दिन है।
* इस योजना से भ्रष्टाचार रोकने में मदद मिलेगी।
* हर एकाउंट के लिए पांच हजार रुपए की ओवरड्राफ्ट सुविधा होगी।
* इस योजना से गरीबों के जीवन में सूर्योदय की कोशिश की शुरुआत है।
* बैंक के सभी व्यक्तियों को पहली बार किसी प्रधानमंत्री की चिट्‍ठी गई होगी।
* बैंकिंग क्षेत्र देश के से आर्थिक छुआछूत को दूर करने में मदद करे।

* 26 जनवरी तक खाता खुलवाने वाले व्यक्तियों को 30 हजार रुपए का जीवन बीमा भी मिलेगा।
* अब गरीबों के पास भी डेबिट कार्ड होगा।
* इससे गरीब और अमीरों के बीच की खाई भी दूर होगी।
* हमारा रुपया कार्ड सभी देशों में चले।

* इससे गरीबी से लड़ने में मदद मिलेगी।
* यह सारा प्रयास गरीबों के लिए है।
* इस योजना से गरीबों को फायदा होगा।
* इस काम को हम 26 जनवरी के पहले पूरा करेंगे

* लाखों युवाओं को इससे रोजगार मिलेगा।
* सबको अर्थव्यवस्था से जोड़ना होगा।
* गरीबों को साहूकारों से मुक्ति मिलेगी।
* 40 फीसदी लोग बैंकिंग सुविधा से दूर हैं।
* खाता खुलने से आपको आशीर्वाद मिलेगा।
* खाता खुलने से महिलाओं को फायदा होगा।
* गरीबी हटानी है तो वित्तीय छूआछूत को दूर करना होगा।

* गरीब को कम ब्याज पर पैसा मिलना चाहिए, जबकि उसे पांच गुना साहूकार को ब्याज चुकाना पड़ता है।
* ऐसे में कर्ज में डूबा व्यक्ति आत्महत्या कर लेता है। परिवार तबाह हो जाता है।

* इस योजना के शुभारंभ के अवसर पर कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्रियों और राज्य के मुख्यमंत्रियों को भी शिरकत करने के लिए कहा गया है।
* वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि उस दिन लगभग एक करोड़ बैंक खाते खुलने का अनुमान है। ये शिविर सफल साबित होंगे, क्योंकि नए खाताधारकों से आवश्यक सूचनाएं हासिल करने के लिए शुरुआती शिविरों का आयोजन पहले ही किया जा चुका है।
* पहले कदम के तहत हर खाताधारक को एक रुपए डेबिट कार्ड और एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर दिया जाएगा। आगे चलकर उन्हें बीमा और पेंशन उत्पादों के दायरे में लाया जाएगा।
* प्रधानमंत्री ने सभी बैंक अधिकारियों को तकरीबन 7.25 लाख ई-मेल भेजे थे। यह योजना वित्तीय समावेश पर एक राष्ट्रीय मिशन है, जिसका उद्देश्य देश में सभी परिवारों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराना और हर परिवार का एक बैंक खाता खोलना है।
* इस योजना के तहत कम-से-कम 7.5 करोड़ परिवारों को कवर किए जाने का अनुमान है।
* वित्त मंत्रालय ने कहा एक बैंक खाता खुल जाने के बाद हर परिवार को बैंकिंग और कर्ज की सुविधाएं सुलभ हो जाएंगी। * इससे उन्हें साहूकारों के चंगुल से निकलने, आपातकालीन जरूरतों के चलते पैदा होने वाले वित्तीय संकटों से खुद को दूर रखने और तरह-तरह के वित्तीय उत्पादों से लाभान्वित होने का मौका मिलेगा।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi