Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राजपथ पर पहली बार दिखेगा 'विराट'

हमें फॉलो करें राजपथ पर पहली बार दिखेगा 'विराट'
नई दिल्ली , बुधवार, 19 जनवरी 2011 (19:07 IST)
यदि आपकी तमन्ना यह जानने की है कि देश का एकमात्र विमानवाहक जंगी पोत आईएनएस विराट देखने में कैसा होगा तो इस बार गणतंत्र दिवस की परेड आपकी इस हसरत को पूरा कर देगी।

भारतीय नौसेना ने देश के जन गण के लिए इस 28 हजार टन के जंगी पोत की शक्ल- सूरत को पहली बार राजपथ से गुजारने की तैयार कर ली है और लोग देख पाएँगे कि इसके फ्लाई डैक से किस तरह विमान कूदते हुए उड़ान भरते हैं और कैसे वे इसके किनारे पर खड़े होते हैं। नौसेना की झाँकी में नए लड़ाकू विमान मिग-29 को भी पेश किया जाएगा जिसे रूस से आने वाले विमान वाही पोत एडमिरल गोर्शकोव पर तैनात किया जाना है।

आईएनएस विराट पचास साल का हो चुका है और यह समुद्र में तैरता भारत का यह जंगी हवाई अड्डा अभी एक दशक तक और सेवा में रहने की स्थिति में है। भारत इस साल के अंत में देश में ही निर्मित विमानवाही पोत का जलावतरण करने जा रहा है और 2014 में उसे नौसेना में शामिल किए जाने की संभावना है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi