Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सजा के खिलाफ अपील करेंगे जॉन

हमें फॉलो करें सजा के खिलाफ अपील करेंगे जॉन
मुंबई , शनिवार, 16 अक्टूबर 2010 (14:57 IST)
FILE
लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में 15 दिनों की कैद की सजा पाए बॉलीवुड स्टार जॉन इब्राहिम ने कहा है कि वह इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे। जॉन ने बयान जारी कर कहा कि मैं कानून का पालन करने वाला व्यक्ति हूँ। मैं इस फैसले के खिलाफ अपील करूँगा।

अभिनेता ने कहा कि उन्होंने इसलिए बयान जारी किया है क्योंकि एक सार्वजनिक व्यक्ति के रूप में वह गलत संदेश नहीं भेजना चाहते।

उन्होंने कहा कि देश की न्यायपालिका के प्रति उनके मन में अगाध निष्ठा है लेकिन उन्होंने व्यक्तिगत स्पष्टीकरण देना जरूरी समझा। उन्होंने साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि वह किसी न्यायिक दृष्टिकोण के खिलाफ टिप्पणी नहीं कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि बांद्रा की अदालत ने गुरुवार को अभिनेता को लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने के लिए दोषी ठहराया था और उन्हें यह सजा सुनाई थी। लेकिन 1500 रुपए के मुचलके पर उन्हें जमानत भी दे दी थी। अदालत ने उन पर 1500 रुपए का जुर्माना भी लगाया था।

सात अप्रैल, 2006 को अब्राहम की मोटरसाइकिल ने दो लोगों को टक्कर मार दी थी। अभिनेता ने दोनों को अस्पताल पहुँचाया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi