Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IS में शामिल होने जा रहे 3 हैदराबादी युवक गिरफ्तार

हमें फॉलो करें IS में शामिल होने जा रहे 3 हैदराबादी युवक गिरफ्तार
, शनिवार, 26 दिसंबर 2015 (11:08 IST)
नागपुर। हैदराबाद के तीन फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स को नागपुर के बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया है। ऐसी जानकारी मिली है कि ये तीनों अफगानिस्तान जाकर आतंकी संगठन IS जॉइन करने वाले थे। नागपुर हवाई अड्डे पर तेलंगाना पुलिस और महाराष्ट्र एटीएस के जॉइंट ऑपरेशन में इन्हें पकड़ा गया। ऐसा बताया गया कि 20 साल की उम्र वाले तीनों युवक हैदराबाद से नागपुर सड़क रास्ते से आए थे और यहां से इंडिगो की फ्लाइट लेकर श्रीनगर जाने वाले थे।

गुरुवार को घर छोड़ने के बाद इनके परिवार ने तेलंगाना के अलग-अलग पुलिस थानों में एफआईआर दर्ज कराई थी। इन तीनों युवकों के श्रीनगर जाने के लिए नागपुर से फ्लाइट लेने की जानकारी मिली तब तेलंगाना पुलिस ने महाराष्ट्र एटीएस को जानकारी दी।
 
एटीएस के एसपी सुनील कोल्हे ने बताया कि तेलंगाना के समकक्षों के साथ मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। उन्होने कहा कि आरोपी को पकड़ने के बाद तेलंगाना के स्पेशल सेल के अधिकारियों को सौंप दिया गया है। कोल्हे ने कहा कि आगे की पूछताछ तेलंगाना पुलिस करेगी।

गौरतलब है कि सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ भारतीय युवक आतंकवादी गतिविधियों की ओर आकर्षित होकर आईएसआई में शामिल होने का प्रयास कर चुके हैं। हाल ही में वॉट्सएप पर आईएस के समर्थन में ग्रुप चलाने वाले 9 कश्मीरी युवकों को गिरफ्तार किया गया है।

इससे पहले आन्ध्र पुलिस ने सिकंदराबाद स्टेशन से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के 16 संदिग्ध एजेंटों को दबोच लिया था। पकड़े गए एजेंटों में 9 बांग्लादेशी नागरिक थे। ये लोग गोरखपुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे। दक्षिण रेलवे के सूत्रों के अनुसार टिकट चेकर को जब इन लोगों की गतिविधियों के बारे संदेह हुआ तो उसने रेलवे पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने छापा मार कर सभी 16 एजेंटों को गिरफ्तार कर लिया। सिटी कमिश्नर बीपी राव ने बताया कि आठ बांग्लादेशी लोगों की हिरासत में लिया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi