Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हरिद्वार महाकुंभ में होंगे 4 शाही स्नान, पहला 11 मार्च को

हमें फॉलो करें हरिद्वार महाकुंभ में होंगे 4 शाही स्नान, पहला 11 मार्च को
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में अगले साल होने वाले कुंभ में शाही स्नान की तिथियां घोषित कर दी हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कुंभ के सफल आयोजन के लिए साधु और संतों का भी समर्थन मांगा।

कल हरिद्वार में अखाडा परिषद के साधु-संतों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि 2021 में कुंभ का पहला शाही स्नान महाशिवरात्रि के पर्व पर 11 मार्च को होगा, जबकि दूसरा शाही स्नान सोमवती अमावस्या पर 12 अप्रैल को, तीसरा बैसाखी पर 14 अप्रैल को और चौथा चैत्र पूर्णिमा पर 27 अप्रैल को होगा।

हरिद्वार कुंभ के दौरान अन्य महत्वपूर्ण स्नान 14 जनवरी (मकर संक्रांति), 11 फरवरी (मौनी अमावस्या), 16 फरवरी (बसंत पंचमी), 27 फरवरी (माघ पूर्णिमा), 13 अप्रैल (नव संवत्सर) और 21 अप्रैल (रामनवमी) पर होंगे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कुंभ के सफल आयोजन के लिए साधु और संतों का भी समर्थन मांगा। उन्होंने अधिकारियों से कुंभ से संबंधित व्यवस्थाएं समयबद्ध तरीके से पूरा करने को कहा।
फाइल फोटो

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ICC U-19 विश्व कप फाइनल में 88 रन बनाकर यशस्वी बने स्टार खिलाड़ी