Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

40 कलाकारों, लेखकों ने लौटाए अवार्ड

हमें फॉलो करें 40 कलाकारों, लेखकों ने लौटाए अवार्ड
, मंगलवार, 1 दिसंबर 2015 (09:55 IST)
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने एक पूछे प्रश्न के उत्तर में माना कि हाल ही में लेखकों के खिलाफ हुई कुछ घटनाओं के विरोध में 40 कलाकारों और लेखकों ने अपने पुरस्कार लौटा दिए हैं और साहित्य अकादमी ने उनसे उनके फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है।
संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने सोमवार को लोकसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया, ‘पुरस्कार लौटाए जाने को लेखकों द्वारा हाल ही में हुई कुछ घटनाओं के खिलाफ व्यक्त विरोध बताया जा रहा है।’ उन्होंने कहा कि साहित्य अकादमी ने कार्यकारिणी बोर्ड की एक विशेष बैठक बुलाई जिसमें एक प्रस्ताव पारित कर किसी भी लेखक या कलाकार पर हमला किए जाने या उनकी हत्या किए जाने की निंदा की और अवार्ड लौटा चुके 
लेखकों से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह भी किया।'
 
जवाब के अनुसार, 39 लेखकों ने अपने अवार्ड साहित्य अकादमी को लौटा दिए हैं जबकि एक कलाकार ने अपना अवार्ड ललित कला अकादमी को लौटाया है। प्रख्यात लेखक और साहित्य अकादमी बोर्ड के सदस्य एम एम कलबुर्गी की हत्या और दादरी में एक व्यक्ति को पीट-पीट कर कथित तौर पर मार डाले जाने की घटना की पृष्ठभूमि में ‘सांप्रदायिक’ माहौल पर अकादमी की चुप्पी के विरोध में हाल ही में कुछ लेखकों, कवियों और कलाकारों ने अपने पुरस्कार लौटाए हैं।
 
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पिछले दिनों अवार्ड लौटाने वालों को भाजपा विरोधी करार देते हुए कहा था कि इनमें से कुछ लोग लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रचार करने के लिए वाराणसी गए थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi