Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आप में आंतरिक कलह, विरोधियों ने निशाना साधा

हमें फॉलो करें आप में आंतरिक कलह, विरोधियों ने निशाना साधा
नई दिल्ली , शनिवार, 28 मार्च 2015 (18:05 IST)
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) में आंतरिक कलह को लेकर दूसरे दलों ने उस पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह अपना घर दुरुस्त करे और चुनाव में दिल्ली के लोगों से किए वादों को पूरा करने पर ध्यान लगाए।

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि आप की आंतरिक उठापठक से दिल्ली के लोग सबसे अधिक परेशानी का सामना कर रहे हैं।

सिंघवी ने कहा कि सबसे पहले आप को अपना घर दुरुस्त करना करना चाहिए और दिल्ली में वादों को पूरा करने के लिए काम करना चाहिए। यह आप की चिंता है, दिल्ली के निवासियों की चिंता है। अगर इस तरह की चीजें हर दिन चलती हैं तो मेरा मानना है कि दिल्ली सबसे अधिक खोने वाला है।

भाजपा ने कहा कि आप को ‘अपरिपक्व’ राजनीति से अवसर नहीं खोना चाहिए और उसे दिल्ली के लोगों से किए वादों को पूरा करने ध्यान लगाना चाहिए।

वित्तमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने कहा कि आप और उसके नेताओं ने जो वादे जनता के साथ किए थे, उन्हें उनको पूरा करना चाहिए।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कांफ्रेस के नेता उमर अब्दुल्ला ने आप पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह भी ‘पुरानी पार्टियों’ की तरह हो गई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi