Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आम आदमी पार्टी ने अपने दो सांसदों को किया निलंबित

हमें फॉलो करें आम आदमी पार्टी ने अपने दो सांसदों को किया निलंबित
, शनिवार, 29 अगस्त 2015 (19:15 IST)
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने शनिवार को पार्टी विरोधियों गतिविधियों तथा भाजपा अकाली दल गठबंधन से कथित तौर पर हाथ मिलाने को लेकर पंजाब के अपने दो सांसदों धर्मवीर गांधी और हरिंदर सिंह खालसा को निलंबित कर दिया।


पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक में यह फैसला किया गया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस बैठक में हरिद्वार से फोन के जरिए शामिल हुए। वह रक्षाबंधन पर अपनी बहन से राखीं बंधवाने के लिए हरिद्वार गए हुए थे।
 
पिछले लोकसभा चुनाव में आप को पंजाब में चार सीटें मिलीं थी, हालांकि देश के किसी और राज्य में उसका खाता नहीं खुला था।
 
धर्मवीर गांधी पटियाला तथा खालसा फतेहगढ़ साहिब लोकसभा क्षेत्रों से सांसद हैं। इन दोनों सांसदों पर पंजाब में ‘आप की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाने’ का आरोप लगा है तथा इनका मामला अब पार्टी की तीन सदस्यीय अनुशासन समिति को भेज दिया गया है। इस समिति में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता, पार्टी की दिल्ली इकाई के संयोजक दिलीप पांडे और प्रवक्ता दीपक वाजपेयी हैं।
 
आप ने ट्विटर के जरिए कहा, ‘श्री गांधी और श्री खालसा ने पंजाब में भ्रष्ट भाजपा-अकाली दल नेताओं से हाथ मिला लिया था तथा उन्होंने आम आदमी के साथ विश्वासघात किया।’ पार्टी के एक नेता ने कहा, ‘दोनों सांसदों को निलंबित किया गया है और बर्खास्त नहीं किया गया। इसका मतलब यह है कि उन्हें लोकसभा में पार्टी व्हिप का पालन करना होगा।’ (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi