Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आमिर खान पर बकाया है 'लगान'

हमें फॉलो करें आमिर खान पर बकाया है 'लगान'
, बुधवार, 25 नवंबर 2015 (16:16 IST)
हरदोई। किसानों का ‘लगान’ माफ कराने के लिए क्रिकेट के जरिए जीत हासिल करने वाले किरदार को जीवंत करने वाले फिल्म अभिनेता आमिर खान और उनके परिवार वालों पर फसली ‘लगान’ बकाया है। इसकी वसूली के लिए उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला प्रशासन की ओर से परिवार को बाकायदा नोटिस जारी किया गया। शाहाबाद के उपजिलाधिकारी अशोक शुक्ला ने बताया कि 817 रुपए 95 पैसे का लगान आमिर खान और उनके परिवार वालों को जमा कराने का आदेश दिया गया है। इस संबंध में पुश्तैनी मकान के केयर टेकर को नोटिस दिया गया है।
उन्होंने बताया कि अख्तियारपुर गांव में आमिर का पुश्तैनी मकान, जमीनें और बाग हैं। आमिर पर 118 रुपए 20 पैसे, उनकी बहन निकहत खान पर 608 रुपए तथा ताहिर रईस और अन्य परिवारजनों पर 93 रुपए 75 पैसे का फसली लगान बकाया है। पूर्व के वर्षों  में लगान जमा किया जाता रहा है, लेकिन इस बार जमा नहीं कराया गया सो नोटिस देना पड़ा।
 
उल्लेखनीय है कि आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ खासी हिट रही थी इस फिल्म में उन्होंने अंग्रेजों से गांव के किसानों का लगान माफ कराने की जद्दोजहद की थी।
आमिर खान इन दिनों एक और वजह से काफी चर्चा में हैं। ‘असहिष्णुता’ को लेकर दिए गए उनके विवादास्पद बयान पर बवाल मचा हुआ है। इस पर न सिर्फ राजनीतिक, फिल्मी और सामाजिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया हुई बल्कि फेसबुक, व्हाट्सऐप और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया मंचों पर भी घमासान जारी है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi