Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आप सरकार ने अखबारी विज्ञापन पर खर्च किए 15 करोड़

हमें फॉलो करें आप सरकार ने अखबारी विज्ञापन पर खर्च किए 15 करोड़
नई दिल्ली , सोमवार, 16 मई 2016 (08:12 IST)
दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने 11 मई तक 91 दिन की अवधि के दौरान प्रिंट मीडिया के विज्ञापन में करीब 15 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।
सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी में एक दिलचस्प बात यह पता चली है कि केजरीवाल सरकार से विज्ञापन छापने के लिए धन प्राप्त करने वाले प्रकाशनों में केरल, कर्नाटक, ओडिशा और तमिलनाडु समेत अन्य राज्यों के दैनिक अखबार शामिल हैं।
 
अधिवक्ता अमन पंवार के आरटीआई आवेदन के जवाब के अनुसार दिल्ली सरकार ने 10 फरवरी से 11 मई के दौरान विज्ञापन पर करीब 14.56 करोड़ रुपए खर्च किए।
 
विज्ञापन अभियान के कारण कांग्रेस पार्टी ने आज आम आदमी पार्टी पर हमला बोला। कांग्रेस के नेता अजय माकन ने कहा, 'एक ओर तो हमारे पास सफाई कर्मचारियों को तनख्वाह देने के लिए पैसे नहीं हैं, लेकिन दूसरी ओर वे अपने विज्ञापन में इतनी बड़ी राशि खर्च कर रहे हैं।'
 
उल्लेखनीय है कि लोकसभा में हाल में ही बताया गया था कि दिल्ली सरकार ने जनवरी और अप्रैल के दो चरणों में सम-विषम योजना के विज्ञापन पर करीब पांच करोड़ रुपए खर्च किए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में आज विधानसभा चुनाव