Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इन पर होगी दिल्ली में फ्री वाई फाई की जिम्मेदारी!

हमें फॉलो करें इन पर होगी दिल्ली में फ्री वाई फाई की जिम्मेदारी!
, बुधवार, 11 फ़रवरी 2015 (17:47 IST)
देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते आदर्श शास्त्री ने आम आदमी पार्टी की अगुआई में दिल्ली विधानसभा में एक अप्रत्याशित जीत दर्ज की है। आम आदमी पार्टी की सीट पर द्वारका से चुनाव लड़ने वाले आदर्श शास्त्री ने भाजपा के प्रद्युम्न राजपूत को उनतालीस हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया। इस भारी भरकम जीत के बाद शास्त्री की योग्यता और अनुभव को देखते हुए उन्हें दिल्ली में फ्री वाई फाई का इंतज़ाम करने की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। 
आदर्श ने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने के बाद  करोड़ों के पैकेज वाली अपनी नौकरी त्याग दी और आम आदमी पार्टी से जुड़कर देश सेवा के अभियान में लग गए। आदर्श शास्त्री आप से जुड़ने से पहले एपल और वोडाफोन जैसी कंपनियों में काम कर चुके हैं।

आप ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में फ्री वाईफाई का जिक्र किया था। माना जा रहा है कि फ्री वाईफाई का आइडिया आदर्श शास्त्री का ही था। आदर्श शास्त्री अपने टेक्नो अनुभव को दिल्ली में इस्तेमाल करते नजर आएंगे। सूत्रों के मुताबिक आदर्श का केजरीवाल के मंत्रीमंडल में शामिल होना तय है।

माना जा रहा है कि शास्त्री को दिल्ली को वाईफाई करने की जिम्मेदारी दी जाएगी, जहां वे अपने लंबे कार्य नुभव का इस्तेमाल करेंगे।

वर्तमान में कैलिफोर्निया, जोहिनसबर्ग समेत दुनिया के कई शहरों में फ्री वाई फाई सुविधा दी जा रही है,जिसका खर्च विज्ञापनों के माध्यम से निकाला जा रहा है। केजरीवाल सरकार ऐसा ही कुछ दिल्ली में भी  करने की योजना बना रही है, जिसका जिम्मा शास्त्री को दिया जा सकता है।   

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi