Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाक उच्चायुक्त फिर तलब, उड़ी हमले के सबूत सौंपे गए

हमें फॉलो करें पाक उच्चायुक्त फिर तलब, उड़ी हमले के सबूत सौंपे गए
, मंगलवार, 27 सितम्बर 2016 (22:19 IST)
नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने उड़ी हमले के बाद पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित को एक सप्ताह में दूसरी बार मंगलवार को फिर तलब किया और उन्हें इस  हमले में  पाकिस्तान से आए  आतंकवादियों के शामिल होने से जुड़े सबूत सौंपे।
       
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि विदेश सचिव एस जयशंकर ने बासित को बताया कि 21 सितम्बर को उन्हें तलब किए जाने के बाद घाटी में स्थानीय लोगों ने उरी हमले में आतंकवादियों की मदद करने वाले दो पाकिस्तानी गाइडों को पकड़ा था जो अब राष्ट्रीय जांच एजेन्सी (एनआईए) की हिरासत में हैं। 
         
उन्होंने कहा कि ये दोनों पाकिस्तान के कब्जे वाले मुज्जफराबाद के रहने वाले हैं। फैजल हुसैन अवन (20) और यासिन खुर्शीद (19) ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों की मदद की जिन्होंने उड़ी सेक्टर में सेना के शिविर पर हमला किया जिसमें 18 जवान शहीद हो गए  थे और इतने ही घायल हुए थे।      
         
जयशंकर ने बासित से कहा कि अवन ने पूछताछ के दौरान एनआईए को बताया कि उन्होंने उड़ी हमला करने वाले आतंकवादियों को सीमा पार कराने में मदद की। शुरुआती बयान में अवन ने मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों में से एक हाफिज अहमद पुत्र फिरोज निवासी धारबंग मुजफराबाद की पहचान की। उसने इस हमले में शामिल दो हैंडलरों मोहम्मद कबीर अवन और बशारत के बारे में भी जानकारी दी। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर के पहलवान कृपाशंकर दिल्ली में करेंगे रामलीला…बनेंगे मारीच