Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एयर इंडिया की वेबसाइट में सेंधमारी, पूर्व कर्मचारी गिरफ्तार

हमें फॉलो करें एयर इंडिया की वेबसाइट में सेंधमारी, पूर्व कर्मचारी गिरफ्तार
नई दिल्ली , सोमवार, 18 जुलाई 2016 (22:06 IST)
नई दिल्ली। एयर इंडिया के एक पूर्व कर्मचारी को कथित तौर पर एयरलाइन की आंतरिक प्रणाली में सेंध लगाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। 23 वर्षीय आरोपी अनीतेश गिरि गोस्वामी कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक है और एयर इंडिया तथा इस समय बंद पड़ी किंगफिशर एयरलाइन्स समेत प्रमुख एयरलाइनों के लिए काम कर चुका है।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (आर्थिक अपराध शाखा) अरुण कामपानी ने कहा कि वह जोधपुर से गिरोह चला रहा था। उन्होंने कहा कि आरोपी को एयर इंडिया की ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्रणाली की और इंट्रानेट तथा इंटरनेट आधारित प्रणालियों के कामकाज की अच्छी जानकारी थी। पहले उसने एयरलाइन की टिकटिंग प्रणाली के कामकाज और प्वाइंट्स-माइल्स प्रणाली को समझा और फिर एयर इंडिया के लॉयल्टी प्लस प्रोग्राम की वेबसाइट में सेंध लगाई।
 
प्रणाली में सेंध लगाने के बाद उसने कथित तौर पर फर्जी दस्तावेज अपलोड करके प्राय: हवाई यात्रा करने वाले सदस्यों (फ्रिक्वेंट फ्लायर) के सैकड़ों बंद पड़े खातों की पड़ताल की और उन्हें उन्नत किया।
उन्होंने कहा कि उसके बाद आरोपी इन सदस्यता खातों का तथा इनमें संग्रहित फ्रिक्वेंट फ्लायर्स माइल्स या प्वाइंट्स का इस्तेमाल एयरलाइन टिकट बुक करने के लिए करता था। 
 
बाद में इन टिकटों को पुणे, दिल्ली, जयपुर और मुंबई जैसे शहरों के कई ट्रैवल-टिकट एजेंटों को बेचता था।कामपानी के अनुसार एयर इंडिया में काम करने के दौरान आरोपी जोधपुर हवाईअड्डे पर लोड एंड ट्रिम अधिकारी के रूप में कार्यरत था। बाद में उसने नौकरी छोड़ दी और फ्रिक्वेंट फ्लायर कार्यक्रम की कार्यप्रणाली में खामियों को भुनाना शुरू कर दिया। उसे शुक्रवार को जयपुर में उसके किराए के घर से गिरफ्तार किया गया। (भाषा) 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जानिए लोढा समिति का पूरा घटनाक्रम