Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमित शाह को ले जा रहे विमान के इंजन में खराबी

हमें फॉलो करें अमित शाह को ले जा रहे विमान के इंजन में खराबी
नई दिल्ली , बुधवार, 15 मार्च 2017 (15:08 IST)
नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू को इंफाल ले जा रहे चार्टर्ड विमान के इंजन में यात्रा के बीच में ही खराबी आ गई जिसके बाद पायलट विमान को हवाई अड्डे पर वापस ले आया।
 
यहां सूत्रों ने बताया कि इंजन में खराबी के बाद भाजपा के दोनों नेताओं ने एन. बीरेन सिंह के मणिपुर के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए इंफाल जाने की अपनी योजना टाल दी है।
 
नायडू, शाह और भाजपा नेता रामलाल यहां इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से सुबह 9 बजकर 39 मिनट पर इंफाल के लिए निकले थे। भाजपा नेताओं के अलावा इस विशेष चार्टर्ड विमान में 3 अन्य यात्री भी सवार थे।
 
हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि उड़ान भरने के बाद एआर एयरवेज के बिजनेस जेट 'फाल्कन 200' के इंजन में कुछ समस्या उत्पन्न हो गई जिसके चलते पायलट 10 बजकर 17 मिनट पर विमान को हवाई अड्डे पर लौटा लाया। एन. बीरेन सिंह बुधवार को मणिपुर के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले हैं।
 
राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने सरकार बनाने के लिए सिंह को मंगलवार को आमंत्रित किया था। उन्हें सर्वसम्मति से 21 सदस्यीय भाजपा विधायी दल का नेता चुना गया है। इससे पहले राजग के सहयोगी दल नगा पीपुल्स फ्रंट के 4 सदस्यों ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार गठन के लिए भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कार्ड से करें भुगतान, नहीं लगेगा टैक्स !